Advertisement

हिंदुस्तान की पटरी पर पहली बार आ रहा है ‘बुलेट’ का बाप !

स्पेशल रिपोर्ट में आज हम आपको एक ऐसी ट्रेन दिखाने जा रहे हैं. जिसके आगे बुलेट ट्रेन फीकी होगी. बुलेट ट्रेन तो क्या इसके आगे हवाईजहाज और रॉकेट की रफ्तार भी कम पड़ जाएगी. बहुत जल्द हिंदुस्तान की पटरी पर सुपरसोनिक विमान की तरह ये ट्रेन दौड़ेगी.

Advertisement
  • April 27, 2017 5:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: स्पेशल रिपोर्ट में आज हम आपको एक ऐसी ट्रेन दिखाने जा रहे हैं. जिसके आगे बुलेट ट्रेन फीकी होगी. बुलेट ट्रेन तो क्या इसके आगे हवाईजहाज और रॉकेट की रफ्तार भी कम पड़ जाएगी. बहुत जल्द हिंदुस्तान की पटरी पर सुपरसोनिक विमान की तरह ये ट्रेन दौड़ेगी.
 
जो एक घंटे में आपको दिल्ली से मुंबई और महज़ 70 मिनट में दिल्ली से कोलकाता पहुंचा देगी.रफ्तार की दुनिया का सबसे बड़ा सपना सच होने वाला है. देश की पटरी पर हवाई जहाज से भी तेज ट्रेन चलाने की योजना जमीन पर आने वाली है. अब आप पहली बार हजार किलोमीटर से भी ज्यादा की रफ्तार से अपनी मंजिल पर पहुंच सकते हैं.
 
जी हां, ये बातें हवा हवाई नहीं, सोलह आने सच है कि हिंदुस्तान की पटरी पर अब तक की सबसे तेज  रफ्तार ट्रेन उतारने की तैयारी शुरू हो गई है. एक ऐसी ट्रेन जो वाकई हवा से बातें करेगी. आपको एयरोप्लेन से भी ज्यादा तेजी से सफर तय करवाएगी. और ये सब हवा में नहीं जमीन पर होगा. रॉकेट की रफ्तार वाली ट्रेन कैसी है.
 
कहां से आ रही है कब दिखाएगी झाएगी इसे हरी झंडी. सब दिखाएंगे पर उससे पहले इसकी जादुई रफ्तार का जलवा  और अंदाजा लगाइए कि आपकी आने वाली जिंदगी कितनी तेज, कितनी सुपरफास्ट होने वाली है.
 
दिल्ली से मुंबई की दूरी है 1385 किलोमीटर, फिलहाल किसी भी सुपरफास्ट ट्रेन को इसे तय करने में 16 से 18 घंटे लगते हैं. लेकिन ये रॉकेट एक्सप्रेस आपको 65 मिनट यानी 1 घंटे 5 मिनट में दिल्ली से मुंबई पहुंचा देगी.
 

Tags

Advertisement