Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • How to Get Job: इंटरव्यू से पहले अपनाएं ये असरदार टोटके, जरूर मिलेगी नौकरी

How to Get Job: इंटरव्यू से पहले अपनाएं ये असरदार टोटके, जरूर मिलेगी नौकरी

How to Get Job: जीवन में हर कोई सफल होना तो चाहता है लेकिन किसी ना किसी वजह से काफी लोग तरक्की नहीं कर पाते. कई लोग ऐसे होते हैं तो हर चीज में कुशल होने के बावजूद सफलता प्राप्त नहीं कर पाते. नौकरी लगते लगते रह जाती है. ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं रोजगार प्राप्ति के कुछ असरदार टोटकों के बारे में.

Advertisement
How to Get Job
  • January 6, 2019 11:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. हर एक व्यक्ति जीवन में यश, धन, सम्मान कमाना चाहता है, उसके लिए खूब मेहनत से पढ़ाई भी करता है. सबकुछ अच्छा भी होता है लेकिन कई बार सबकुछ ठीक होने के बावजूद व्यक्ति को नौकरी मिलते मिलते रह जाती है. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि रोजगार प्राप्ति के कुछ ऐसे असरदार टोटको के बारे में जिन्हें अपनाकर आपकी नौकरी कारोबार से संबंधित सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी.

1. रोजगार प्राप्ति चाहते हैं तो सौ ग्राम मात्रा में काला उड़द का आटा बिना छाने ही गूंधे और खमीर उठा लें. फिर एक उसकी एक रोटी बनाकर मामूली आंच पर सेकें. रोटी का चौथा हिस्सा काले कपड़े में बांध लें. बची हुई रोटी की 101 गोलियां बनाकर मछलियों को खिला दें. दूसरी ओर काले कपड़े में बंद रोटी के हिस्से को पानी में बहा दें. लगातार 40 दिन ऐसा करने से बेरोजगारी दूर होगी.

नौकरी प्राप्त करने का तावीज 

2. वहीं रोजगार पाने का यह टोटका भी काफी असरदार है जिसके अनुसार, गरुवार को एक कौवे को किसी तरह पकड़ कर पिंजरे में बंद कर दें और उसे दाना पानी दें. रविवार की सुबह चीनी मिली हुई दही कौवे को खिला दें. इसी तरह दोपहर के समय दूध, चावल और दही को एकसाथ मिलाकर खिला दें. जिसके बाद सोमवार के दिन आपको जहां कार्य हालिस करने का ध्यान हो वहां चलें जाएं. उस जगह में घुसने से पहले अपना दाया पांव रखें. ऐसा करने से आपकी रोजगार संबंधित परेशानी दूर होगी.

Husband Wife Relationship: सावधान! पति की उम्र लंबी करने वाला सिंदूर ही ना बन जाए आपकी जान का दुश्मन

Sagittarius Yearly Horoscope 2019: जानिए नए साल 2019 में क्या कहते हैं धनु राशि के लोगों के सितारें, पढ़िए वार्षिक राशिफल

Tags

Advertisement