पाक ने ठुकराई भारत की मांग, 26/11 हमले की दोबारा जांच से इनकार

पाकिस्तान ने मुबई 26/11 हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद के खिलाफ दोबारा जांच करने से इनकार कर दिया है. पाकिस्तान ने कहा है कि भारत द्वारा मुंबई हमले से संबंधित दिए गए सबूत पर्याप्त नहीं है.

Advertisement
पाक ने ठुकराई भारत की मांग, 26/11 हमले की दोबारा जांच से इनकार

Admin

  • April 27, 2017 4:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: पाकिस्तान ने मुबई 26/11 हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद के खिलाफ दोबारा जांच करने से इनकार कर दिया है. पाकिस्तान ने कहा है कि भारत द्वारा मुंबई हमले से संबंधित दिए गए सबूत पर्याप्त नहीं है.
 
पाकिस्तान ने भारत से कहा है कि इस मामले की सुनवाई अब अंतिम चरण में और ऐसे में दोबारा अब संभव नहीं है. भारत ने 2008 में आतंकी हमले के मास्टर माइंड और जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी.
 
 
जिसके जवाब में पाकिस्तान ने गृह मंत्रालय को एक पत्र लिखकर कहा है कि इस मामले में 24 भारतीय गवाहों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. साथ में मामले की सभी कार्यवाही भी पूरी हो चुकी है. ऐसे में दोबारा जांच संभव नहीं है. पाकिस्तान हाफिज के मामले पर शुरू से ही गंभीर नहीं है. भारत के हर दावे पर सवाल उठाते हुए उसे मानने से इनकार कर चुका है.
 
अमेरिका में 1 करोड़ डॉलर का ईनाम
 
आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के कारण हाफिज सईद के साथ-साथ उसके चार अन्य साथियों पर अमेरिका ने 1 करोड़ डॉलर का ईनाम रखा है. जिसके बाद पाकिस्तान ने हाफिज सईद और चार अन्य साथियों को नजरबंद कर रखा है. मुंबई हमले के बाद भी पाकिस्तान ने हाफिज सईद को नजरबंद कर रखा था. 
 

Tags

Advertisement