बेंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 31वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और गुजरात लायंस के बीच खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 134 रन बनाए. जिसके साथ ही अब गुजरात को जीत के लिए 135 रनों की दरकार है.
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु के मैदान पर खेले जा रहे इसे मुकाबले में आरसीबी को पांच ओवर से पहले ही 22 रनों के स्कोर पर तीन बड़े झटके लग गए. बेंगलुरु को पहला झटका कप्तान विराट कोहली के रूप में लगा. 10 रन बनाकर कोहली बासिल थंपी की गेंद पर फिंच को कैच थमा बैठे. कोहली के जाने के बाद क्रिस गेल भी चलते बने. 8 रन बनाकर गेल एंड्रयू टाय की गेंद पर कार्तिक को कैच दे बैठे. अगली ही गेंद पर टाय ने ट्रेविस हेड को बिना खाता खोले पैवेलियन भेज दिया और टीम को तीसरी सफलता भी दिला दी.
बड़ी पारी नहीं खेल पाया कोई बल्लेबाजी
58 रनों के स्कोर पर चौथा विकेट केदार जाधव के रूप में लगा. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे जाधव की पारी पर रवींद्र जडेजा ने लगाम लगाया. 18 गेंदों पर जाधव ने 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रनों की पारी खेली. जाधव के जाने के बाद 60 रनों के स्कोर पर एबी डीविलियर्स (5) रन आउट होकर चलते बने. विकेटों की झड़ी के बीच 100 रनों के स्कोर पर एक छोर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे पवन नेगी छठे विकेट के रूप में अंकित सोनी की गेंद पर थंपी को कैच थमाकर चलते बने. नेगी ने 19 गेंदों का सामना कर 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 32 रनों की पारी खेली.
गिरे 9 विकेट
105 रनों के स्कोर पर आरसीबी को सातवां झटका भी लगा गया. सैमुअल बद्री (3) जडेजा की गेंद पर इशान किशन को कैच थमा बैठा. जल्द ही आरसीबी को आठवां झटका भी लग गया. 110 रनों के स्कोर पर मनदीप सिंह 8 रन बनाकर एंड्रयू टाय की गेंद पर जडेजा को कैच थमा बैठे. आखिरी ओवर में 132 रनों के स्कोर पर श्रीनाथ अरविंद (9) फॉकनर की गेंद पर नौवें विकेट के रूप में मैक्कलम को कैच थमा बैठे.
बेंगलुरु की ओर से अनिकेत चौधरी (15) और युजवेंद्र चहल (0) नाबाद रहे. गुजरात की ओर से एंड्रयू टाय ने सबसे ज्यादा 3 विकेट और रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट झटके. इसके अलावा बासिल थंपी, जेम्स फॉकनर और अंकित सोनी ने 1-1 विकेच अपने नाम किया.
आखिरी पायदान पर गुजरात
अंकतालिका में 7 मैच खेलकर सुरेश रैना की कप्तानी वाली गुजरात आखिरी पायदान यानी आठवें नंबर पर बनी हुई है. गुजरात की टीम ने अभी तर 7 मुकाबले खेले हैं. इनमें से टीम ने महज 2 मुकाबले ही जीते हैं जबकि 5 मुकाबले हारे हैं. इसके साथ ही गुजरात के फिलहाल 4 अंक हैं.
इस स्थान पर है आरसीबी
वहीं दूसरी ओर छठे पायदान पर विराट कोहली की कप्तानी में खेल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम बनी हुई है. हालांकि आरसीबी ने अभी तक 8 मुकबले खेलें हैं जिनमें से टीम ने सिर्फ 2 मुकाबले ही जीते हैं. इसके साथ ही टीम ने 5 मैचों में हार का सामना किया है और एक मुकाबला रद्द हुआ है. टीम के 5 अंक हैं.
गुजरात लायंस-
सुरेश रैना (कप्तान), ब्रेंडन मैक्कलम, एरॉन फिंच, दिनेश कार्तिक, इशान किशन, रवींद्र जडेजा, जेम्स फॉकनर, एंड्रयू टाय, नाथू सिंह, बासिल थम्पी और अंकित सोनी.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर-
विराट कोहली (कप्तान), क्रिस गेल, मनदीप सिंह, एबी डिविलियर्स, ट्रेविस हेड, केदार जाधव, पवन नेगी, सैमुअल बद्री, श्रीनाथ अरविंद, युजवेंद्र चहल और अनिकेत चौधरी.