नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के इस वीडियों को देखकर आप समझ सकते हैं कि वे क्रिकेट को कितनी बारीकी से समझते हैं. धोनी को कैप्टन कूल तो कहा ही जाता है लेकिन उनकी चुस्त फिल्डिंग व लंबे शॉट लगाकर मैच जीताने की गजब की प्रतिभा कभी-कभी क्रिकेट विशेषज्ञों को हैरान कर देती है.
ऐसा ही नजारा बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और पुणे सुपरजाइंट्स के बीच खेले गए IPL सीजन 10 के 30वें मुकाबले में देखने को मिला. पुणे की बल्लेबाजी के बाद बैटिंग करने उतरी कोलकात की टीम को धोनी की चतुराई भरी फिल्डिंग से टीम को बड़ा झटका लगा.
यह नजारा मैच के तीसरे ओवर में देखने को मिला जब विकेट से एक फिल्डर ने धोनी को एक थ्रो फेंकी. विकेटकीपर धोनी बिना सुनील को देखे गेंद को स्टंप की ओर मोड़ दिया. इधर रन ले रहे नारायण को भी बिल्कुल एहसास नहीं था कि धोनी उनको पवेलियन भेजने के मूड में हैं. विकेट में थ्रो लगने के बाद तीसरे अंपायर ने सुनील को रन आउट करार दिया. जिसके बाद धोनी ने एक बार फिर अपनी फुर्ती का अंदाजा लोगों को बता दिया.
कोलकाता ने पुणे को हराया
इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पुणे की टीम ने कोलकाता के सामने 183 रनों का टारगेट दिया था. पुणे की ओर से कप्तान स्टीव स्मिथ ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में अर्धशतक भी बनाया. लेकिन लय में चल रही कोलकाता की टीम ने टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया. कप्तान गंभीर और उथप्पा की अच्छी साझेदारी की बदौलत टीम ने पुणे को 7 विकेट से हरा दिया.