उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने गुरुवार को विकासनगर विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल की गईं सभी ईवीएम को कोर्ट की कस्टडी में रखने का आदेश दिया है. बता दें कि कांग्रेस विधायकों ने ईवीएम में धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए एक याचिका दायर की थी.
देहरादून: उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने गुरुवार को विकासनगर विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल की गईं सभी ईवीएम को कोर्ट की कस्टडी में रखने का आदेश दिया है. बता दें कि कांग्रेस विधायकों ने ईवीएम में धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए एक याचिका दायर की थी.
उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने इस मामले में चुनाव आयोग, राज्य चुनाव आयोग, प्रमुख सचिव और चुनाव जीतने वाले बीजेपी प्रत्याशी मुन्ना सिंह चौहान को नोटिस जारी किया है. साथ ही इस मामले में 6 हफ्ते के भीतर नोटिस का जवाब मांगा गया है.