Kashmir Himachal Uttarakhand Snowfall Updates: देशभर में मौसम ने करवट बदली है. सर्दियां तो शुरू हुईं लेकिन अब सर्दियां अपने शिखर पर हैं. कहीं बर्फबारी की मार तो कहीं चक्रवाती तूफान का खतरा है. इसी के बीच दिल्ली में भी बारिश हो गई. बारिश के कारण दिल्ली भी ठंड में ठिठुर गई है. वहीं पहाड़ी इलाके बर्फ की सफेद चादर से ढक गए हैं.
नई दिल्ली. सर्दियों के कारण पूरा उत्तर भारत सर्दी से कांप रहा है लेकिन कई राज्यों में इसका असर बहुत ज्यादा है. दिल्ली में शनिवार रात को हुई बारिश के कारण ठंड बहुत बढ़ गई है. वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई इलाके बर्फ की चादर से ढक गए हैं. पहाड़ों पर हो रही इसी बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी दिख रहा है. दिल्ली-एनसीआर के अलावा कई इलाकों में शनिवार रात और रविवार की सुबह बारिश हुई है.
दिल्ली में खराब मौसम के कारण एयरपोर्ट पर आने वाली 29 फ्लाइट देरी से आईं और 9 निरस्त हो गईं. वहीं दिल्ली से उड़ान भरने वाली 73 फ्लाइट देरी से उड़ी और 7 निरस्त हो गईं. कश्मीर में बर्फबारी के कारण यातायात ठप हो गया है. वहीं संपर्क साधनों के इस्तेमाल में भी परेशानी आ रही है. कश्मीर के कई मार्ग बर्फ के कारण बंद हो गए हैं. प्रशासन बर्फ को हटाने के लिए काम शुरू कर चुका है लेकिन कुछ दिन में कुछ ही घंटों के लिए बर्फबारी रुक रही है जिस कारण काम करने में दिक्कत होती है. श्रीनगर एयरपोर्ट से कोई विमान उड़ान नहीं भर पा रहा है और सड़क मार्ग पर भी वाहनों का आना-जाना बंद हैं.
उत्तराखंड में भी भारी बर्फबारी हो रही है. केदारनाथ मंदिर के आस-पास की पहाड़ियां और चट्टानें बर्फ से ढक गई हैं. वहां एक फीट से ज्यादा की बर्फ है. इलाके का न्यूनतम तापमान माइनस 10 डिग्री पहुंच गया है. मंदाकिनी नदी का पानी भी जम गया है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई इलाकों के लिए बर्फबारी और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के कारण सब ठप हो गया है. मौसम विभाग ने मौसम खराब रहने का अलर्ट जारी किया है. इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी दी गई है. वहीं पाबुक साइक्लोन की वजह से अंडमान के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. पाबुक चक्रवाती तुफान है जो दक्षिण चीन से उठा है. ये अंडमान होते हुए ओडिशा की ओर बढ़ रहा है. अंडमान और ओडश दोनों ही जगह के सात जिलों में अलर्ट घोषित किया गया है.
BJP Bhim Mahasangam Rally: आज है भाजपा की भीम महासंगम रैली, पकेगी 5 हजार किलो खिचड़ी