Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राष्ट्रपति से लेकर वीरेंद्र सहवाग तक इन-इन हस्तियों ने विनोद खन्ना को दी सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति से लेकर वीरेंद्र सहवाग तक इन-इन हस्तियों ने विनोद खन्ना को दी सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि

बॉलीवुड सुपरस्टार और गुरदासपुर से सांसद विनोद खन्ना का आज निधन हो गया है. विनोद खन्ना लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे. जिसके कारण कई दिनों से 'एचएन रिलायंस अस्पताल' में उनका इलाज चल रहा था.

Advertisement
  • April 27, 2017 8:15 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार और गुरदासपुर से सांसद विनोद खन्ना का आज निधन हो गया है. विनोद खन्ना लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे. जिसके कारण कई दिनों से ‘एचएन रिलायंस अस्पताल’ में उनका इलाज चल रहा था. शाम 4:30 बजे अंतिम संस्कार होगा. सोशल मीडिया पर विनोद खन्ना को श्रद्धांजलि देने का दौर शुरू हो गया है. राजनीति से लेकर खेल जगत तक सभी लोग विनोद खन्ना को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
 
 
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, वित्त मंत्री अरुण जेटली, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कैलाश विजयवर्गीय जैसे तमाम नेताओं ने विनोद खन्ना के निधन पर शोक व्यक्त किया है. वहीं विजेंद्र गुप्ता, वीरेंद्र सहवाग, अनुपम खेर, ऋषि कपूर ने भी विनोद खन्ना के निधन पर शोक जताया. 
 
विनोद खन्ना फिल्मी दुनिया के साथ-साथ राजनीति में भी काफी सक्रिय थे. वे गुरदासपुर से चार बार बीजेपी की ओर से सांसद रह थे, साथ ही अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में वह सांस्कृतिक मंत्री भी रह चुके थे. सिर्फ 6 महीने बाद ही उनको अति महत्वपूर्ण विदेश मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री बना दिया गया.
 
 
विनोद खन्ना का जन्म 6 अक्टूबर 1946 को पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था. उनका परिवार साल 1947 में भारत-पाक विभाजन के बाद पेशावर से मुंबई आ गया था. उनके माता का नाम कमला और पिता का नाम किशनचंद खन्ना था. 1960 के बाद की उनकी स्कूली शिक्षा नासिक के एक बोर्डिग स्कूल में हुई वहीं उन्होने सिद्धेहम कॉलेज से वाणिज्य में ग्रेजुएशन किया था. 

Tags

Advertisement