Surya Dev Puja Sunday: रविवार को सूर्य देव की पूजा अराधना की जाती है. मान्यता है कि सूर्य देव अपने भक्तों से प्रसन्न होकर उनकी सभी परेशानियों को दूर कर देते हैं. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं रविवार की पूजा के दौरान ध्यान रखने वाली कुछ जरूरी बातों के बारे में.
नई दिल्ली. रविवार सूर्य भगवान की पूजा अराधना का दिन माना जाता है. मान्यता है कि समाज में मान-सम्मान में वृद्धि और दरिद्रता से छुटकारा पाने के लिए सूर्यदेव की पूजा की जाती है. साथ ही घर में सुख शांति और धन-धान्य की प्राप्ति के लिए भगवान सूर्यादेव की अराधनी की जाती है. सूर्यदेव को यश और वैभव का देवता माना जाता है. सूर्य देव अपने भक्तों की हर संकट से रक्षा करते हैं. रविवार के दिन भगवान सूर्य की उपासना कापी पुण्यदायी मानी गई है.
अगर आप जीवन में परेशानियों का हल चाहते हैं तो सूर्य भगवान की पूजा रविवार को जरूर करें. साथ ही सूर्यदेव पर जल अर्पित करें. अगर आप ऐसा रोज करते हैं तो काफी अच्छा बताया गया है. क्योंकि रविवार के दिन जल अर्पित करने का विशेष महत्व है. हालांकि रविवार के दिन को सूर्य भगवान की पूजा-अराधना से पहले कुछ खास बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी बताया गया है. जानिए इस दिन विशेष रूप से ध्यान रखने वाली सभी बातों को.
रविवार के दिन सबसे पहले सुबह उठकर स्नान कर लें. बाद में सूर्य देव तो जल अर्पित करें. याद रखें जल सिर्फ तांबे के लौटे से ही अर्पित करें. जल से भरे उस तांबे के लौटे में फूल और कुछ चावल भी डालें. इसके साथ ही रविवार के दिन तांबे के बर्तन, पीले या रंग के वस्त्र, गेहुं, गुड़, लाल चंदन आदि का दान काफी शुभ माना गया है. साथ ही रविवार का दिन सूर्यदेव को प्रसन्न करने के लिए व्रत भी रखा जाता है. वहीं रविवार के दिन जल अर्पित करते हुए दीप और धूप का साथ पूजा करें. दिन में एक समय फलहार भी जरूर करें.
Husband Wife Relationship: सावधान! पति की उम्र लंबी करने वाला सिंदूर ही ना बन जाए आपकी जान का दुश्मन