UGC NET December 2018 Result : जूनियर रिसर्च फैलोशिप और सहायक प्रोफेसर के लिए यूजीसी नेट, दिसंबर 2018 का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in पर जारी हो चुका है. छात्र अपना रिजल्ट नीचें दिए स्टेप्स को फॉलो कर यूजीसी नेट के नतीजे आसानी से चेक कर सकते हैं.
नई दिल्ली. जूनियर रिसर्च फैलोशिप और सहायक प्रोफेसर के लिए यूजीसी नेट, दिसंबर 2018 का रिजल्ट जारी हो चुका है. छात्र रिजल्ट यूजीपी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in पर चेक करें. ऑफिशियल्स द्वारा परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बता दें एनटीए के डायरेक्टर विनीत जोशी ने स्वयं बताया था कि यूजीसी नेट दिसंबर की परीक्षा के नतीजे 10 जनवरी 2019 को जारी किए जाएंगे लेकिन रिजल्ट 5 दिन पहले जारी कर दिए गए.
बता दें पहली बार है जब सीबीएसई ने नहीं बल्कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित यूजीसी नेट एग्जाम का आयोजन करवाया गया. इससे पहले तक यूसीजी नेट की परीक्षा का आयोजन सीबीएसई द्वारा करवाया जाता था. दिसंबर में नेशनल टेस्टिंग द्वारा यूजीसी नेट का एग्जाम 22 दिसंबर को आयोजित करवाया गया था जिस परीक्षा में कुल 1.8 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इस परीक्षा खत्म होने के बाद 8 दिन बाद परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी थी.
UGC NET December 2018 Result : ऐसे करें चेक रिजल्ट
1) छात्र सबसे पहले यूजीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
2) वेबसाइट में गुलाबी रंग के यूजीसी नेट रिजल्ट के टैब करें.
3) नया पेज खुलने के बाद अपनी नाम, रजिस्ट्रेशन समेत सभी जानकारी भरें.
4) नीचे दिए गए सब्मिट बटन को दबाएं.
5) इसके बाद रिजल्ट खुल जाएगा और आप भविष्य के लिए प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.