Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • उत्‍तर कोरिया और अमेरिका के बीच कभी भी छिड़ सकती है जंग

उत्‍तर कोरिया और अमेरिका के बीच कभी भी छिड़ सकती है जंग

उत्‍तर कोरिया और अमेरिका के बीच युद्ध के आसार बढ़ गए हैं. वहीं युद्ध की आशंकाओं के बीच अमेरिका ने अपना मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम 'थाड' दक्षिण कोरिया पहुंचा दिया है. इस सिस्‍टम की तैनाती से युद्ध के आसार और बढ़ गए हैं. इसको लेकर चीन ने भी नाराजगी जताई है.

Advertisement
  • April 27, 2017 5:13 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वाशिंगटन : उत्‍तर कोरिया और अमेरिका के बीच युद्ध के आसार बढ़ गए हैं. वहीं युद्ध की आशंकाओं के बीच अमेरिका ने अपना मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम ‘थाड’ दक्षिण कोरिया पहुंचा दिया है. इस सिस्‍टम की तैनाती से युद्ध के आसार और बढ़ गए हैं. इसको लेकर चीन ने भी नाराजगी जताई है.
 
दूसरी ओर उत्तर कोरिया का विनाशक हथियारों के साथ युद्धाभ्यास जारी है. उत्तरी कोरिया ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका हमारी लगातार चेतावनी के बावजूद भी सैन्य हमले की हिमाकत करेगा तो हमारी सेना परमाणु हमलों से उसे नेस्तनाबूद कर देगी. ये बातें उत्तर कोरियाई रक्षा मंत्री पाक योंग सिक ने कहीं.
 
वहीं अमेरिका ने चीन से अपील की है कि वो उत्तर कोरिया पर लगाम लगाने के लिए और कदम उठाए. लेकिन, चीन ने टर्मिनल हाई ऐल्ट्यूड एरिया डिफेंस (थाड) प्रणाली की तैनाती की योजना पर नाराजगी जताई है. चीन को डर है कि ‘थाड’ की तैनाती से उसकी अपनी बैलिस्टिक क्षमताएं कमजोर होंगी. उसका कहना है कि इससे क्षेत्रीय सुरक्षा संतुलन बिगड़ेगा. 
 
अमेरिका और उसके सहयोगी दक्षिण कोरिया का कहना है कि इस तैनाती का मकसद परमाणु सशस्त्र उत्तर कोरिया से पैदा होने वाले मिसाइल खतरों से खुद को सुरक्षित करना है. दोनों ने इस तैनाती पर पिछले साल सहमति जताई थी.

Tags

Advertisement