श्रीनगर : महिला अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी को पुलिस ने बुधवार की रात श्रीनगर से गिरफ्तार कर लिया है. अलगाववादी संगठन दुख्तरान-ए-मिल्लत की प्रमुख आसिया हाल ही में मार्च में उस वक्त सुर्खियों में आई थी जब श्रीनगर में पाकिस्तान दिवस मनाते हुए उनका एक वीडियो सामने आया था.
इससे पहले आसिया पर आरोप लगा था कि उन्होंने युवाओं को पत्थरबाजी के लिए उकसाया. बता दें कि पाकिस्तान का सपोर्ट करती हैं, उन्हें पाकिस्तान का झंडा फहराने के आरोप में पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है.
इसके अलावा आसिया पर पाकिस्तान के साथ मिलकर भारत के खिलाफ काम करने के भी आरोप लगते रहे हैं. दुख्तरान-ए-मिल्लत संगठन को कश्मीर में इस्लाम कानून लागू करने के साथ-साथ भारत से अलग करने के लिए काम करने वाला संगठन माना जाता है. अंद्राबी ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के नेता आशिक हुसैन फकतू से शादी की थी, जो इस वक्त जेल में है.