J&K : कुपवाड़ा के पंजगाम में आर्मी कैंप पर आतंकी हमला, तीन जवान शहीद-दो आतंकी ढेर, सर्च अभियान जारी

जम्मू कश्मीर में सेना पर एक बार फिर से आतंकी हमले की खबर आ रही है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा के पंचगाम में आर्मी कैंप पर आतंकी हमला हुआ है. सेना की कार्रवाई में दो आतंकी ढेर हो गए हैं. हमले में तीन जवान शहीद हो गए हैं, वहीं 5 जवानों के घायल होने की खबरें आ रही हैं.

Advertisement
J&K : कुपवाड़ा के पंजगाम में आर्मी कैंप पर आतंकी हमला, तीन जवान शहीद-दो आतंकी ढेर, सर्च अभियान जारी

Admin

  • April 27, 2017 2:55 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में सेना पर एक बार फिर से आतंकी हमले की खबर आ रही है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा के पंचगाम में आर्मी कैंप पर आतंकी हमला हुआ है. सेना की कार्रवाई में दो आतंकी ढेर हो गए हैं. हमले में तीन जवान शहीद हो गए हैं, वहीं 5 जवानों के घायल होने की खबरें आ रही हैं. 
 
बताया जा रहा है कि शहीद होने वालों में एक कैप्टन, एक जेसीओ और एक जवान शामिल हैं. घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए जम्मू ले जाया जा रहा है. फिलहाल सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है और भारी गोलीबारी हो रही है.
 
शहीद होने वाले जवानों में कैप्ट आयूष यादव, जेसीओ भूप सिंह गुज्जर और नायक वेंकट रमन शामिल हैं. कैप्टन आयूष यादव इन सबमें छोटे थे, उनकी उम्र केवल 25 साल थी और उन्हें सेना में केवल 3 साल हुए थे. वहीं जेसीओ भीप सिंह गुज्जर 26 साल से सेना में थे. वहीं वेंकट रमन 18 साल से सेना में थे.
 
सेना के सूत्रों के अनुसार सेना का कैंप उत्तरी कश्मीर में है. जिस पर आज सुबह हमला किया गया है. हमला करने वाले आतंकियों की संख्या 5 बताई जा रही है.  इस हमले के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान चला रही है.

Tags

Advertisement