गुजरात में किसानों का जल आंदोलन, चुनाव बहिष्कार करने की दी चेतावनी

गुजरात के बांसकांठा जिले के करीब पंद्रह हजार किसानों ने पानी की किल्लत को लेकर बड़ी जनसभा की और रैली निकली. किसानों ने डीएम को ज्ञापन सौंप कहा कि अगर किसानों को जल्द ही पानी नहीं मिला, तो आने वाले सभी चुनावों का वो बहिस्कार करेंगे.

Advertisement
गुजरात में किसानों का जल आंदोलन, चुनाव बहिष्कार करने की दी चेतावनी

Admin

  • April 26, 2017 6:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बांसकांठा:  गुजरात के बांसकांठा जिले के करीब पंद्रह हजार किसानों ने पानी की किल्लत को लेकर बड़ी जनसभा की और रैली निकली. किसानों ने डीएम को ज्ञापन सौंप कहा कि अगर किसानों को जल्द ही पानी नहीं मिला, तो आने वाले सभी चुनावों का वो बहिस्कार करेंगे.
 
दरअसल, गुजरात के बनासकांठा के किसान इन दिनों सरकार से खफा है. बनासकांठा के किसानो ने पानी न मिलने के कारण आने वाले सभी चुनावों के बहिस्कार करने की धमकी दी है. बता दें कि बनासकांठा में दांतीवाड़ा और सिपू डैम आए हुए है, मगर इन दिनों इन दोनों डेमो में पानी नहीं है. जिसके कारण दांतीवाड़ा, धानेरा और डिसा तहसील के किसानो को पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. 
 
बताया जा रहा है कि किसानो ने पानी की किल्लत को लेकर कई बार सरकार में गुहार लगाई है, मगर उनकी बात को आज तक सुना नहीं गया. सरकार द्वारा नर्मदा केनाल में से दांतीवाड़ा डैम में पानी लाने के लिये पाइप लाइन भी जोड़ी गई है, मगर आज तक डैम में पानी नहीं डाला गया.
 
किसान हरिभाई पंचाल का कहना है कि नेता सिर्फ वादे करते हैं, मगर कुछ काम नहीं करते, जिसके चलते हमें यह जल आंदोलन करना पड रहा है. उन्होंने कहा कि डीएम साहब ने हमारी मांग पूरी करने का भरोसा दिया है. अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती, तो हम सभी चुनावों का बहिष्कार करेंगे. 
 
वहीं, सवसीभाई चौधरी ने कहा कि इस बार जिले के किसानों का गुस्सा फुट पड़ा है और किसानों ने तय कर लिया है कि अगर जल्द से जल्द हमें पानी नहीं मिला, तो हम आने वाले सभी चुनावो का बहिस्कार करेंगे और दांतीवाड़ा डैम में से जो पाटन जिले को पानी मिलता है, उसको भी रोक लेंगे और मुख्यमंत्री विजय रूपानी के घर का घेराव करके धरना प्रदशन करेंगे.
 

Tags

Advertisement