UP Government Employees on Strike: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश सरकार के 40 लाख सरकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन योजनाओं को बहाल करने की मांग को लेकर 6 फरवरी से हड़ताल करेंगे. इस हड़ताल के लिए उत्तर प्रदेश के कई कर्मचारी संगठनों ने समर्थन दिया है.
लखनऊ: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर चल रहे घमासान पर एक नया मोड़ आ गया है. बता दे कि पुरानी पेंशन बहाली मंच के संयोजक हरिकिशोर तिवारी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में 40 लाख सरकारी कर्मचारी 6 फरवरी से हड़ताल करने जा रहे हैं. जिनमें शिक्षक और सेवानिवृत्त कर्मचारी आदि शामिल हैं. यह हड़ताल 6 फरवरी से लेकर 12 तक चलेगी. साथ ही इस हड़ताल के लिए उत्तर प्रदेश के कई कर्मचारी संगठनों ने समर्थन दिया है.
गौरतलब है कि सभी कर्मचारी पुरानी पेंशन योजनाओं को बहाल करने की मांग कर रहे हैं. कर्मचारियों ने यह आरोप लगाया है कि पिछले दो महीनों से इस मामले को लेकर सरकारी अधिकारी ने उन्हें गुमराह किया है. इससे पहले पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के तहत बातचीत को लेकर एक समिति बनाई गयी थी. लेकिन बातचीत से कोई हल निकला नहीं ऐसे में पुरानी पेंशन बहाली मंच के संयोजक ने इस हड़ताल का ऐलान किया है. खबरों की माने तो पुरानी पेंशन बहाली मांग को लेकर 21 जनवरी से जिलों में धरना प्रदर्शन शुरू किए जायेंगे.
https://youtu.be/cdg1F_XXr9c
इससे पहले 12 दिसंबर को कर्नाटक सरकार के कर्मचारियों ने नई पेंशन योजना के विरोध में धरना प्रदर्शन किया था. तो इसके कुछ समय बाद वेतन संशोधन की मांग को लेकर नौ सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा, देना बैंक और विजया बैंक के लगभग 10 लाख कर्मचारी ने हड़ताल की थी. लोकसभा चुनाव से पहले कर्मचारीयों और शिक्षकों का एकजुट होकर एक महाहड़ताल का ऐलान करना योगी सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती पेश की है.
7th Pay Commission: इन केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के वेतन में होगी 200 प्रतिशत वृद्धि!