Jammu Kashmir Srinagar Gulmarg Snowfall: कश्मीर के श्रीनगर और गुलमर्ग में भारी बर्फबारी के कारण जन जीवन असत-व्यस्त हो गया है. कश्मीर के बर्फबारी वाले इलाकों में यातायात बंद हो गया है और वहां संपर्क साधने में भी परेशानी आ रही है. पिछली रात कश्मीर के इलाकों में भारी बर्फबारी हुई जो सुबह तक जारी रही. इससे ठंड भी बढ़ गई है और संसाधनों की भी कमी हो गई है. इसके बाद शनिवार दोपहर भी बर्फबारी फिर शुरु हो गई.
श्रीनगर. कश्मीर के कई हिस्सों में भारी बर्फबारी हुई है. शुक्रवार रात से शुरु हुई बर्फबारी शनिवार सुबह तक हुई. इसके बाद फिर शनिवार दोपहर को भारी बर्फबारी हुई. ये बर्फबारी श्रीनगर और गुलमर्ग में हुई है. हालांकि इस बर्फबारी से जन जीवन में परेशानी हो रही है. इन इलाकों का देश के बाकि हिस्सों से संपर्क कट गया है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दो दिन से लगातार भारी बर्फबारी हो रही है.
इस कारण पूरे इलाके से संपर्क भी कट गया है. यातायात पूरी तरह बंद हो गया है. सड़क और हवाई सेवाएं बंद हो गई हैं. साथ ही संपर्क साधनों में भी परेशानी आ रही है. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक श्रीनगर में 10 इंच तक की बर्फबारी हुई है. कश्मीर के कई इलाकों में 11 से 17 इंच की बर्फ पड़ी है. वहीं गुलमर्ग में 2 फुट तक बर्फ पड़ी है. पिछले कुछ सालों के आंकड़ें देखें जाएं तो इस साल ये बर्फबारी बेहद ज्यादा है.
#JammuAndKashmir: Visuals of fresh snowfall from Kashmir valley. pic.twitter.com/x7DO3ZwGYo
— ANI (@ANI) January 5, 2019
वहीं बर्फबारी के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग और कई अन्य मार्ग बंद हो गए हैं. वहीं अधिकारियों ने मुगल रोड, श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग और बांदीपुरा-गुरेज मार्ग को बंद कर दिया है. भारी बर्फबारी होने के कारण श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई सेवाएं रोक दी गई हैं. हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया कि नौ बजे आने वाली एक उड़ान को बर्फबारी के बाद विजिबिलिटी कम होने के कारण रद्द कर दिया गया. वहीं अभी तक श्रीनगर हवाई अड्डे पर हवाई सेवाएं बहाल नहीं की गई हैं. वहीं अधिकारियों ने सड़क से बर्फ हटाने का काम शुरु कर दिया है.