Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली पुलिस के सिपाही ने एनकाउंटर में चोर को मारी गोली, फिर खून देकर बचाई जान

दिल्ली पुलिस के सिपाही ने एनकाउंटर में चोर को मारी गोली, फिर खून देकर बचाई जान

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के दो जवानों ने कुछ ऐसा किया है जिससे आपको फिर इस कहावत पर यकीन हो जाएगा कि भई दिल्ली तो दिलवालों की है. दरअसल दिल्ली पुलिस के जवान अशोक कुमार ने एक चोर पर गोलियां चलाई और जब वो घायल हो गया और जिंदगी और मौत के बीच झूलने लगा […]

Advertisement
  • April 26, 2017 1:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के दो जवानों ने कुछ ऐसा किया है जिससे आपको फिर इस कहावत पर यकीन हो जाएगा कि भई दिल्ली तो दिलवालों की है. दरअसल दिल्ली पुलिस के जवान अशोक कुमार ने एक चोर पर गोलियां चलाई और जब वो घायल हो गया और जिंदगी और मौत के बीच झूलने लगा तो अपना खून देकर उसकी जान भी बचाई.
 
मामला रोहिणी के सैक्टर नौ इलाके का है जहां अहिंसा विहार में रहने वाले एक शख्स ने फोन कर पुलिस को बताया कि चोर उनके घर में घुसे हुए हैं. सुबह के करीब चार बजे इलाके की पेट्रोलिंग कर रहे दिल्ली पुलिस के दो जवान कॉन्सटेबल अशोक कुमार और उनके साथी मौके पर पहुंचे. 
 
पुलिस को देख चोरों ने दीवार फांदकर भागने की कोशिश की लेकिन मेन रोड़ पर एएसआई रामआसरे सिंह, हैड कॉन्सटेबल राजेश कुमार और कॉन्सटेबल अशोक मौजूद थे.
 
पुलिस को अपने से करीब 15 मीटर दूर खड़ा देख चोरों ने पुलिस पर गोलियां चला दी. इस बीच अपने बचाव में अशोक कुमार और उनके साथ राम आसरे ने भी भी चोरों के ऊपर गोलियां चलाई जिसमें एक चोर नितिन को पैर में पांच गोली लगी जबकि उसका साथी सलमान मौके से फरार हो गया.
 
पुलिसकर्मी नितिन को लेकर अंबेड़कर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने बताया कि अगर उसे खून नहीं मिला तो वो मर जाएगा. फिर क्या था कॉन्सटेबल अशोक ने नितिन को खून दिया लेकिन और खून की जरूरत थी तो स्टेशन ऑफिसर एस एस राठी और कॉन्सटेबल राजेश ने भी चोर को खून दिया.
फिलहाल नितिन खतरे से बाहर है.
 

Tags

Advertisement