नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 का रोमांच जारी है. अब तक आईपीएल में लगभग सभी टीम अपने हिस्से के आधे लीग मुकाबले खेल चुकी है. जिसके बाद प्लेऑफ में कौनसी टीम जा सकती है और कौन नहीं. इसका अंदाजा भी लगाया जा सकता है.
आईपीएल के दसवें में सीजन में अभी तक 29 मुकाबले हो चुकें हैं. इसमें से 28 मुकबलों के नतीजे आए तो वहीं 29वां मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया और मैच बेनतीजा रहा. 8 टीमों को 14 लीग मुकाबले खेलने हैं. अब तक की अंकतालिका की बात करें तो टीमें कुछ इस तरह से…
मुबंई इंडियंस
अंकतालिका में सबसे टॉप पर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुबंई इंडियंस टीम बनी हुई है. मुंबई ने इस सीजमें में लगातार 6 जीत हासिल की है. फिलहाल टीम 8 मैच खेलकर 6 मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है तो 2 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. टीम के 12 अंक है.
कोलकाता नाइट राइडर्स
दूसरे पायदान पर गौतम गंभीर की कप्तानी में खेल रही कोलकाता नाइट राइडर्स बनी हुई है. कोलकाता ने अभी तक 7 मुकाबले खेलकर 5 में जीत हासिल की है. इसके साथ ही 2 मुकाबलों में टीम को हार का सामना भी करना पड़ा है. कोलकाता के अंकतालिका में 10 अंक है.
सनराइजर्स हैदराबाद
तीसरे पायदार पर पिछले साल कि विजेता सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बनी हुई है. डेविड वार्नर की कप्तानी में हैदराबाद ने अभी तक 8 मुकाबलों में 4 में जीत दर्ज की है और 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही टीम का एक मुकाबला रद्द भी हो चुका है. टीम के फिलहाल 9 अंक है.
राइजिंग पुणे सुपर ज्वाइंट्स
टॉप फोर टीमों में आखिरी नंबर राइजिंग पुणे सुपर ज्वाइंट्स का आता है. स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली पुणे की टीम ने अभी तक 7 मुकाबले खेले हैं. इसमें से टीम ने 4 मैचों में जीत दर्ज की है. इसके साथ ही 3 में टीम को हार का मुंह भी देखना पड़ा है. पुणे 8 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है.
किंग्स इलेवन पंजाब
इसके बाद पांचवे पायदान पर ग्लेन मैक्सवेल की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब की टीम है. पंजाब ने अभी तक 7 मकुबाले खेले हैं. जिसमें से 3 में जीत तो 4 में हार का सामना किया है. इसके साथ ही टीम के 6 अकं है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
छठे पायदान पर विराट कोहली की कप्तानी में खेल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम बनी हुई है. हालांकि आरसीबी ने अभी तक 8 मुकबले खेलें हैं जिनमें से टीम ने सिर्फ 2 मुकाबले ही जीते हैं. इसके साथ ही टीम ने 5 मैचों में हार का सामना किया है और एक मुकाबला रद्द हुआ है. टीम के पांच अंक है और आईपीएल में आगे के सफर के लिए टीम को आने वाले मैचों में जीत दर्ज करनी ही होगी.
दिल्ली डेयरडेविल्स
सातवें पायदान पर जहीर खान की कप्तानी वाली दिल्ली डेयरडेविल्स बनी हुई हैं. दिल्ली ने अभी तक लीग में सिर्फ 6 ही मुकाबले खेलें हैं जो कि बाकी टीमों से कम है. दिल्ली ने अभी तक खेले गए मुकाबले में 2 में जीत दर्ज की है तो 4 मैंचों में हार का सामना किया है. दिल्ली के अभी सिर्फ 4 अंक ही हैं.
गुजरात लायंस
अंकातालिका में आखिरी पायदान यानी आठवें नंबर पर सुरेश रैना की कप्तानी वाली गुजरात लायंस बनी हुई है. गुजरात की टीम ने अभी तर 7 मुकाबले खेले हैं. इनमें से टीम ने महज 2 मुकाबले ही जीते हैं जबकि 5 मुकाबले हारे हैं. गुजरात के फिलहाल 4 अंक हैं.