Advertisement
  • होम
  • खेल
  • चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में जगह नहीं मिलने पर भड़का ये पाक क्रिकेटर, कहा- अब जो होगा…

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में जगह नहीं मिलने पर भड़का ये पाक क्रिकेटर, कहा- अब जो होगा…

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी के 15 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है. इर बार टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज उमर अकमल को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है. जबकि उनके भाई कामरान अकमल टीम में जगह बनाने में कामयाब नहीं […]

Advertisement
  • April 25, 2017 6:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी के 15 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है. इर बार टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज उमर अकमल को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है. जबकि उनके भाई कामरान अकमल टीम में जगह बनाने में कामयाब नहीं हुए.
 
 
इधर टीम से बाहर चल रहे उमर अकमल के भाई कामरान अकमल को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में जगह नहीं मिली. कामरान को टीम में शामिल न करना इतना नागवार लगा कि वे नाराजगी व्यक्त करने लिए ट्वीट भी किया. उन्होंने अपने ट्विटर में लिखा कि मैने इस टूर्नामेंट से पहले घरेलू क्रिकेट में 3 साल से मेहनत कर रहा हूं लेकिन कोई बात नहीं जो भी होगा वो अच्छा ही होगा.
 
 
साथ में पीसीबी ने टीम के पूर्व कप्तान अजहर अली को भी टीम में शामिल किया है. टीम में शामिल किए गए ये दोनों खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज दौरे से पहले ही इनके खराब फॉर्म को देखते हुए टीम से बाहर का रास्ता दिखा था. लेकिन अब मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने इन दोनों खिलाड़ियों पर विश्वास जताते हुए एक मौका और दिया है.
 
टीम ने इन खिलाड़ियों को मिला मौका
सरफराज अहमद (कप्तान), अहमद शहजाद, अज़हर अली, बाबर आज़म, उमर अकमल, मोहम्मद हफीज, फखड़ जमान, इमाद वासिम, जुनैद खान, मोहम्मद अमीर, शदाब खान, शोएब मलिक, हसन अली, वहाब रियाज, फहीम अशरफ को टीम में शामिल किया गया है.

Tags

Advertisement