नई दिल्ली : पिछले दिनों मैट पर वापसी करने वाली विनेश फोगट ने अपने सपनों का शहज़ादा ढूंढ लिया है. उन्होंने ट्विटर पर इस बात का ऐलान करके खुलासा किया है कि उसका नाम सोमवीर हैं, जिन पर वह सबसे ज़्यादा भरोसा करती हैं. यह वही सोमवीर हैं जो ग्रीकोरोमन शैली की कुश्ती में दो साल पहले कांस्य पदक जीत चुके हैं.
विनेश ने ट्वीट किया है कि मैं सोमवीर जैसे स्ट्रॉन्ग और सिद्धांतवादी व्यक्ति को पाकर खुद को खुशनसीब मानती हूं. सोमवीर के लिए वह आगे लिखती हैं कि वह ऐसे व्यक्ति हो, जिन पर उन्हें सबसे ज़्यादा भरोसा है. उनके इस ट्वीट के बाद उन्हें ट्विटर पर बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया.
सोमवीर भी राष्ट्रीय स्तर के पहलवान हैं. इससे पहले गीता की शादी पहलवान पवन से, सत्यव्रत की शादी साक्षी मलिक से, नरसिंह यादव की शादी शिल्पी शेरोन से, राहुल मान की शादी सरिता से और रितु मलिक की शादी श्रीभगवान से हुई है.
विनेश अब अपनी इंजरी से पूरी तरह उबर चुकी हैं. रियों में मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से उन्हें अपने दूसरे मुक़ाबले के बीच से ही हटना पड़ा था. विनेश रेलवे में कार्यरत हैं और सोमवीर भी रेलवे में टिकट कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं.