नई दिल्ली: सेना की कैंटीन यानी सीएसडी ने अपने स्टोर में योग गुरू बाबा रामदेव के उत्पादन आंवला जूस को बेचने पर रोक लगा दी है. बताया जा रहा है कि जूस की गुणवत्ता को लेकर लैब की रिपोर्ट खराब आने के बाद ये फैसला लिया गया है.
रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक कंपनी को कोलकाता स्थित लैब की रिपोर्ट मिलने के बाद कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
जानाकरी के मुताबिक तय नियमों के मुताबिक सीएसडी ने तुरंत अपने सभी स्टोर्स पर आंवला जूस की बिक्री तुरंत बंद करने का आदेश दिया साथ ही कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है.
दरअसल सीएसडी ने आंवला जूस जिसका इंडेक्स नंबर 85417 और बैच नंबर GH1502 है उसे जांच के लिए कोलकाता के पब्लिक हैल्थ लेबोरेट्री भेजा था.
वहीं पतंजलि ने अपने बयान में कहा है कि उत्तराखंड के आयुष विभाग ने उनके आंवला जूस को 2009 में सर्टिफिकेशन दिया था और ये उनके सबसे ज्यादा बिकने वाले उत्पादनों में से एक है.