मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 28वां मुकाबला राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. रोमाचंक मुकाबले में पुणे ने मुंबई को 3 रनों से मात दी और मुंबई के लगातार 6 मैचों से चले आ रहे जीत के सिलसिले को भी तोड़ दिया. इस मुकाबले में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ ऐसी हरकत कर दी जिसके कारण उनपर जुर्माना लगाया गया है.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन बनाए. जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 157 रन बना लिए हैं. इस सीजन में मुंबई ने अभी तक 2 मुकाबले हारे हैं और दोनों ही मुकाबले पुणे के खिलाफ हारे हैं.
दरअसल, इस मुकाबले में अंतिम ओवर में मुंबई को जीत के लिए 17 रनों की दरकार थी और गेंद जयदेव उनादकट के हाथों में थी. इस ओवर की पहली गेंद पर बेन स्टोक्स ने कैच लेकर हार्दिक पंड्या को आउट किया और दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने छक्का जड़ा.
फैसले का विरोध
इसके बाद उनादकट की तीसरी गेंद रोहित से काफी दूरी थी. जिसके बाद उन्हें लगा कि ये वाइड गेंद है लेकिन अंपायर एस रवि ने उसे वाइड करार नहीं दिया. इस फैसले के नाखुश रोहित अंपायर से मैदान पर भिड़ गए और उनके फैसले का विरोध करने लगे. रोहित के विरोध करने के दौरान स्क्वायर लेग अंपायर ए नंदकिशोर को भी मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा. इसकी अगली ही गेंद पर रोहित उनादकट की गेंद पर उन्हीं के हाथों कैच आउट हो गए.
मैच के बाद रोहित शर्मा ने आईपीएल आचार संहिता के लेवल एक का अपराध स्वीकार कर लिया है. जिसके कारण अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताने के बाद रोहित शर्मा पर कार्यवाही करते हुए मैच शुल्क का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है.