Video: सट्टेबाज ने मांगी पीएम मोदी से मदद, कहा-मेरी जान बचाओ

वैसे तो भारत में सट्टेबाजी किसी अपराध से कम नहीं माना जाता लेकिन इसके बावजूद लोग ज्यादा पैसे कमाने के लिए सट्टेबाजी में अपनी किस्मत आजमाते हैं. सट्टेबाजी करना फायदेमंद हो सकता है लेकिन इसमें गलतियां होने पर कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है

Advertisement
Video: सट्टेबाज ने मांगी पीएम मोदी से मदद, कहा-मेरी जान बचाओ

Admin

  • April 25, 2017 9:16 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
राजकोट: वैसे तो भारत में सट्टेबाजी किसी अपराध से कम नहीं माना जाता लेकिन इसके बावजूद लोग ज्यादा पैसे कमाने के लिए सट्टेबाजी में अपनी किस्मत आजमाते हैं. सट्टेबाजी करना फायदेमंद हो सकता है लेकिन इसमें गलतियां होने पर कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
 
हाल ही में ऐसा ही गुजरात के राजकोट से एक अनोखा मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने एक वीडियो शेयर किया हैं. जिसमे उसने कहा सट्टेबाजी में पैसे हारने के बाद अब लोग उससे जान से मरने की धमकी दे रहें हैं और उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद मांगी हैं.
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मदद मांगने वाले व्यक्ति का नाम दीपक धनानी है. उन्होंने वीडियो में कहा है कि  क्रिकेट सट्टेबाजी में पैसा हारने के बाद उसे सट्टेबाज भुगतान न करने पर जान से मारने की धमकी दे रही हैं. दीपक ने राजकोट पुलिस से भी कार्रवाई करने की मांग की है.
 
उन्होंने वीडियो में दावा किया है, कि सट्टेबाजों और कुछ अपराधियों ने उसे मारने की धमकी दी हैं और पीएम मोदी से मदद की गुजारिश की है कि उसे इस मुसीबत से बाहर निकाले. 
 
दीपक ने वीडियो में कहा, ‘नमस्ते नरेंद्र मोदी, राजकोट शहर पुलिस आयुक्त साहब, राजकोट, मेरा नाम दीपक जामनदास धनानी है, राजकोट और दूसरे शहरों के सट्टेबाजों और अपराधियों ने मुझे मारने की धमकी दी हैं. मैं स्वीकार करता हूं, कि मैंने बहुत बड़ी गलती की है. मैंने इन लोगों को क्रिकेट और एमसीएक्स पर सट्टेबाजी और मेरे घर को बेचकर उन लोगों को भी भुगतान किया है और अब भी मेरे पास कुछ नहीं बचा है.
 
उन्होंने आगे कहा कि इसके बावजूद ये लोग मेरे घर में जाकर धमकी दे रहे हैं, कि वो मेरे पिता और मां को जान से मार डालेंगे. मैं पहले भी 5-7 करोड़ रुपए दे चुका हूं और मुझे 1.70 करोड़ रुपए और देने हैं लेकिन अब इन लोगों को देने के लिए मेरे पास कुछ भी नहीं बचा है.
 
 

 
आपको बता दें कि राजकोट पुलिस ने दीपक के घरवालों को पुलिस की सुरक्षा दे दी है और घर के चारों तरफ सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद श्री धनानी लापता हो गए हैं. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Tags

Advertisement