Amethi rally Rahul Gandhi Smriti Irani: भाजपा मंत्री समृति ईरानी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को अमेठी मे दौरे पर रहेंगे. दोनों का एक साथ वहां होना चुनाव से पहले एक बड़ी टक्कर माना जा रहा है. दोनों लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारी करने के लिए एक साथ अपने वोट बैंक बंटोरने के लिए वहां जाएंगे. अमेठी राहुल गांधी का तो संसदीय क्षेत्र है तो उनके लिए वहां भीड़ जमा करना ज्यादा कठिन नहीं होगा. ऐसे में देखना ये होगा की स्मृति ईरानी कितनी भीड़ जमा कर पाती हैं?
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सभी पार्टियां अभी से तैयार हो गई हैं. देश की बड़ी पार्टियों ने चुनाव प्रचार करना भी शुरू कर दिया है. ऐसे में कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी और भाजपा मंत्री स्मृति ईरानी आज चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतर रहे हैं. दोनों एक ही साथ एक ही जगह प्रचार कर रहे हैं. आज दोनों अमेठी में जनसभा को संबोधित करेंगे. दोनों का एक साथ मैदान में उतरना एक बड़ी टक्कर ही है.
अमेठी राहुल गांधी का अपना संसदीय क्षेत्र है. उनके लिए यहां की जनता अपनी है और वहां की जनता के लिए वो अपने. ऐसे में राहुल को सुनने के लिए भीड़ इकट्ठी होगी इसमें कोई दो राय नहीं है. हालांकि स्मृति ईरानी के लिए वहां मुश्किल होने वाली है. स्मृति ईरानी अमेठी में लगातार सक्रिय रही हैं तो लोग उन्हें सुनने भी आएंगे. लेकिन उनकी जनसभा में लोगों के आने पर इसलिए संशय है क्योंकि राहुल गांधी भी वहां रैली कर रहे हैं.
राहुल तीन राज्यों में चुनाव जीतने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र आ रहे हैं. राहुल गांधी और स्मृति ईरानी 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार एक ही दिन अमेठी में आमने-सामने होंगे. अमेठी में रैली करने के लिए राहुल गांधी लखनऊ एयरपोर्ट पर जिस समय पहुंचेंगे उनके 20 मिनट बाद ही स्मृति ईरानी एयरपोर्ट पहुंचेगीं. एयरपोर्ट पर दोनों पार्टियों ने अपने नेताओं के स्वागत की तैयरी की हैं. एयरपोर्ट पर कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. प्रशासन के लिए ऐसे में भीड़ को संभालना थोड़ा मुश्किल बताया जा रहा है.
राहुल गांधी का शेड्यूल
राहुल गांधी दो दिन के लिए अमेठी दौरे पर हैं. 4 और 5 जनवरी को वो अमेठी में दौरे पर हैं. दौरे के लिए राहुल 4 जनवरी को सुबह 10 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुचेंगे. सड़क मार्ग से वो सलोन विधानसभा आएंगे जहां वो कार्नर मीटिंग करेंगे. इसके बाद वो गौरीगंज कलेक्ट्रेट में अधिवक्ता संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे. वहां वो नव निर्मित अधिवक्ता भवन का लोकार्पण भी करेंगे. अमेठी के मुंशीगंज गेस्ट हाउस में वरिष्ठ नेताओं, किसानों और व्यापारियों से मुलाकात करने के बाद वो गेस्ट हाउस में रुकेंगे. 5 जनवरी को गेस्ट हाउस में उनका जनता दरबार लगेगा. जनता की सुनने के बाद वो मुसाफिरखाना तहसील में अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. तिलोई में दिवंगत वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शिव प्रताप सिंह के परिजनों से मुलाकात करेंगे. राहुल सारे कार्यक्रम निपटा कर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
स्मृति ईरानी का शेड्यूल
स्मृति ईरानी केवल एक दिन के दौरे पर हैं. स्मृति ईरानी 4 जनवरी की सुबह 10.20 पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगीं. वहां से सड़क मार्ग से स्मृति ईरानी गौरीगंज रवाना हो जाएंगीं. गौरीगंज में जिला अस्पताल में वो सीटी स्कैन सुविधा का उद्घाटन करेंगीं. यहां से अमेठी पहुंचेंगीं. अमेठी में जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण समारोह में शिरकत करेंगीं. शाम को जगदीशपुर में स्मृति ईरानी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगीं. रात में स्मृति ईरानी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगीं.