Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Maha Shivaratri 2019 Dates Calendar: कब है महाशिवरात्रि 2019, महाशिवरात्रि तारीख डेट कैलेंडर- 4 मार्च 2019

Maha Shivaratri 2019 Dates Calendar: कब है महाशिवरात्रि 2019, महाशिवरात्रि तारीख डेट कैलेंडर- 4 मार्च 2019

Maha Shivaratri 2019 Dates Calendar: देवों के देव महादेव को प्रसन्न करने वाला आस्था से परिपूर्ण महाशिवरात्रि व्रत सालभर के सबसे अहम व्रतों में से एक होता है. इस दिन भोलेनाथ की पूजा व कथा पढ़ने की परंपरा है. जानिए 2019 में कब है महाशिवरात्रि.

Advertisement
Maha Shivaratri 2019 Dates Calendar
  • January 3, 2019 7:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. देवों के देव महादेव को प्रसन्न करने वाला आस्था से परिपूर्ण महाशिवरात्रि का व्रत सबसे महत्वपूर्ण होता है. जो शख्स भगवान शिव में आस्था रखते हैं वह भोले के महाशिवरात्रि व्रत को जरूर करते हैं. हिंदू धर्म में, महाशिवरात्रि व्रत, पूजा, कथा और उपायों का खास महत्व होता है. महाशिवरात्रि 2019 तिथि की बात करें तो, इस बार महाशिवरात्रि 4 मार्च की पड़ रही है. अमूमन महाशिवरात्रि फरवरी या मार्च के माह में पड़ती है.

महाशिवरात्रि पर्व पर व्रत करने और भगवान शिव को जल चढ़ाने का खास महत्व होता है. इस दिन व्रती शिवलिंग पर जल, भांग धतूरा, फूल इत्यादि चढ़ा कर पूजा करते हैं. कहा जाता है कि इस दिन व्रत करने व विधिवत तरीके से पूजा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और मनचाहा वरदान देते हैं. इस दिन मंदिरों में भक्तों की लंबी भीड़ देखने को मिलती है. शिवपुराण में पूजन के विधि के बारे में बताया गया है. साथ ही जानकारी दी गई है कि कैसे भोलेनाथ को प्रसन्न करें और कैसे वह अपने प्रिय भक्तों पर कृपा बनाए रखें.

ज्योतिष जानकारों के अनुसार सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान करना चाहिए. इसके बाद घर में पूजा करने के साथ साथ मंदिर में भी पूजा करनी चाहिए. इस दिन शिवलिंग को जल अर्पित करने के साथ साथ पूजा सामाग्री भी अर्पित करें. महाशिवरात्रि के शुभ मुहूर्त की बात करें तो 4 मार्च को महाशिवरात्रि का पारण होगा. इस शुभ अवसर पर पारण का समय सुबह 07:04 से दोपहर 15:20 तक रहेगा.

Surya Grahan 2019: सूर्यग्रहण खत्म होने के बाद इन कामों को करने से कभी नही होगी पैसों की तंगी

Lohri 2019 On 13th January: इस वजह से मनाया जाता है लोहड़ी का त्योहार, ये है महत्व

https://www.youtube.com/watch?v=ZRpW1MCae4E

Tags

Advertisement