नई दिल्ली: पाकिस्तान ने आज कुलभूषण जाधव के मामले पर द्विपक्षीय समझौते के उल्लंघन की बात से इनकार किया है. पाकिस्तान ने कहा है कि जाधव को एक सैन्य अदालत ने मौत की सजा सुनाई है. समझौते मुताबिक मुद्दों के ध्यान में रखते हुए फैसला लेने का अधिकार है. पाकिस्तान का यह बयान भारत के […]
नई दिल्ली: पाकिस्तान ने आज कुलभूषण जाधव के मामले पर द्विपक्षीय समझौते के उल्लंघन की बात से इनकार किया है. पाकिस्तान ने कहा है कि जाधव को एक सैन्य अदालत ने मौत की सजा सुनाई है.
समझौते मुताबिक मुद्दों के ध्यान में रखते हुए फैसला लेने का अधिकार है. पाकिस्तान का यह बयान भारत के उस आरोप के बाद आया है जिसमें पाकिस्तान पर समझौते के उल्लघंन का आरोप लगाया था. पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने समझौते के उल्लंघन की बात से साफ इनकार किया है.
एक इंटरव्यू में बासित ने कहा कि द्विपक्षीय समझौते के मुताबिक राजनीति और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर गुण-दोष के आधार पर फैसला किया जाएगा. आपको बता दे कि पाकिस्तान ने भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी को गलत तरीके पकड़ उस पर पाकिस्तान की खूफिया जानकारी इकट्ठा करने का आरोप लगाया है.
पाकिस्तान ने कहा है कि कुलभूषण जाधव भारती की खूफिया ऐजेंसी रॉ का एजेंट हैं, उसे पाकिस्तान की जासूसी करते समय पकड़ा गया है. जिसके बाद पाक सेना कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा सुनाई है. जाधव को फांसी की सजा सुनाए जाने के बादे से ही भारत इस मुद्दे पर लगातार आपत्ति जताता रहा है.