Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Aishwarya Rai Aaradhya Bachchan Photo: अभिषेक बच्चन ने इस पोस्ट के साथ शेयर की ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन की ये क्यूट फोटो

Aishwarya Rai Aaradhya Bachchan Photo: अभिषेक बच्चन ने इस पोस्ट के साथ शेयर की ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन की ये क्यूट फोटो

Aishwarya Rai Aaradhya Bachchan Photo: एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन अक्सर अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ क्यूट फोटो शेयर करती रहती है. दोनों मां बेटी की इन फोटो को फैन्स भी खूब पसंद करते है. सिर्फ ऐश्वर्या राय ही नहीं अभिषेक बच्चन भी अपनी जिंदगी की दो खूबसूरत महिला की फोटो शेयर करना नहीं भूलते. उनकी लेटेस्ट फोटो में आराध्या बच्चन मां ऐश्वर्या राय को गले लगाते हुए काफी प्यारी लग रही है.

Advertisement
abhishek bachchan shares adorable photo of wife asihwarya with daughter aardhaya
  • January 3, 2019 6:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के चाहने वाले पूरी दुनिया में फैले हुए है. अपनी खूबसूरती और अदाकारी से लाखों करोड़ो लोगों को दीवाना बनाने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन की ही तरह उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी काफी क्यूट है. अपनी क्यूटनेस के लिए स्टार किड्स में पॉपुलर आराध्या बच्चन और पत्नी ऐश्वर्या राय की प्यारी फोटो एक्टर अभिषेक बच्चन ने शेयर की है.

ब्लैक ड्रेस और रेड लिपस्टिक में ऐश्वर्या राय बच्चन मिनिमम मेकअप लुक में सुंदर लग रही है. तो आराध्या बच्चन मल्टीकलर्ड फ्रॉक और पिंक हेयरबैंड में मां को गले लगाते हुए काफी क्यूट लग रही है. दोनों मां बेटी की इस फोटो को अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर Mine यानी मेरे कैप्शन के साथ लिखा. एक्टर्स अपनी फिल्मों से जुड़ी कई फोटो तो शेयर करते ही, लेकिन अपनी फैमिली मेंबर्स के साथ भी अपने बिताए खास पलों को शेयर करना नहीं भूलते. अभिषेक बच्चन एक एक्टर के साथ साथ पति और पिता की भूमिका भी अच्छी तरह निभाते है.

https://www.instagram.com/p/BsK4Eo-nDz_/

ऐश्वर्या राय बच्चन अपना ज्यादा समय बेटी आराध्या के साथ बिताती है. हालांकि, उनकी पिछली फिल्म फन्ने खां ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. वहीं अब खबर हैं कि ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन फिल्म गुलाब जामुन में साथ नजर आने वाले है. दोनों लंबे समय बाद साथ में किसी फिल्म में नजर आएंगे. वहीं अभिषेक बच्चन की पिछली फिल्म मनमर्जियां बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. उनकी अगली फिल्म हेरा फेरा 3 इस साल रिलीज होगी.

Aishwarya Rai Bachchan Photo: ऐश्वर्या राय बच्चन का ये खूबसूरत अंदाज आपके दिन को बना देगा एकदम खास

Aaradhya Bachchan Annual Day performance Video: एनुअल डे फंक्शन में आराध्या को डांस करता देख फोटो क्लीक करने से खुद को नहीं रोक पाईं मां ऐश्वर्या राय बच्चन

https://www.instagram.com/p/BsF71funDNx/

https://www.instagram.com/p/Br2RnAfHrjk/

https://www.instagram.com/p/BsFZpYLntSO/

https://www.instagram.com/p/BrSYS6dnHeI/

https://www.instagram.com/p/BqPhifIne6d/

https://www.instagram.com/p/BqQD6cQHBA1/

https://www.instagram.com/p/Bp4vidbnGN-/

https://www.instagram.com/p/Bp4uxvKncNa/

https://www.instagram.com/p/BpqioywHxcF/

https://www.instagram.com/p/BpoKeHenw02/

https://www.instagram.com/p/Bo7LvZllIpr/

https://www.instagram.com/p/BowUxUeFfZS/

https://www.instagram.com/p/Bolc3cYFvu0/

https://www.instagram.com/p/BqPNvfVnJTB/

Tags

Advertisement