राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने छत्तीसगढ़ हमले की कड़े शब्दों में निंदा की, गृहमंत्री ने घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने छत्तीसगढ़ हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति शोक और संवेदना व्यक्त की है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सुकमा हमले में घायल जवानों के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना करते हुए कहा कि ये कायराना हरकत है.

Advertisement
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने छत्तीसगढ़ हमले की कड़े शब्दों में निंदा की, गृहमंत्री ने घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

Admin

  • April 24, 2017 4:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने छत्तीसगढ़ हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति शोक और संवेदना व्यक्त की है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सुकमा हमले में घायल जवानों के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना करते हुए कहा कि ये कायराना हरकत है. 
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सुकमा हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा था कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि ये हमारे लिए चुनौती भी है. 
 
इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंघ भी हमले में घायल होने वाले जवानों से मिलने अस्पताल पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने कई घायल जवानों से मुलाकात की और डॉक्टरों से उनकी सेहत के बारे में जायजा लिया. 

Tags

Advertisement