नई दिल्ली: लोकसभा सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने गौरक्षकों पर निशाना साधा है. ओवैसी ने सोमवार को कहा कि गौरक्षक लोगों के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. अगर ऐसे हमले जारी रहे, तो देश में अराजकता फैलेगी.
ओवैसी ने जम्मू एवं दिल्ली में मवेशी ढोने वालों पर गौरक्षकों द्वारा हालिया हमलों पर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. ओवैसी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी और बीजेपी सरकार गौरक्षकों को नियंत्रित नहीं करना चाहती, क्योंकि गौरक्षक उनके प्रति नरम रुख अपनाते हैं.
ओवैसी ने कहा कि गौरक्षकों द्वारा हमलों की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं और अब तक वे नौ लोगों की हत्या कर चुके हैं. इसके अलावा ये गौरक्षक दो कथित दो महिलाओँ के साथ बलात्कार भी कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि उनका रवैया आतंकवादियों की तरह है. वे मनमानी तरीके से लोगों को पीट रहे हैं, जैसे उन्हें सरकार ने लाइसेंस दे दिया हो. वे जिस तरह से कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं, वो देश के लिए चिंता की बात है.
सांसद ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री केवल बातें करते हैं, करते कुछ नहीं. उन्होंने अपील तो कर दी ,मगर उसका कोई असर नहीं दिख रहा. सरकार को हमलावरों के साथ कड़े कानून से सख्ती से निपटना चाहिए.
कश्मीरी स्कॉलर के बिट्स पिलानी छोड़ने के जाने का भी ओवैसी ने जिक्र किया है. साथ ही कहा कि देश में मुसलमानों तथा कश्मीरियों के खिलाफ एक माहौल तैयार किया जा रहा है.
आपको बता दें कि बीते महीने राजस्थान के अलवर में गौरक्षकों द्वारा पीट-पीट कर पहलु खान की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से देश में गौरक्षकों का मामला गरमाया हुआ है.