Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • The Accidental Prime Minister Poster Release: विवादों के बीच द एक्सीटेंडल प्राइम मिनिस्टर का सामने आया पोस्टर, हाथ जोड़े नजर आए अनुपम खेर

The Accidental Prime Minister Poster Release: विवादों के बीच द एक्सीटेंडल प्राइम मिनिस्टर का सामने आया पोस्टर, हाथ जोड़े नजर आए अनुपम खेर

The Accidental Prime Minister Poster Release: विवादों के बीच द एक्सीटेंडल प्राइम मिनिस्टर का नया पोस्टर सामने आया है. इस पोस्टर में ए्कटर अनुपम खेर हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं. इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद कांंग्रेस पार्टी ने मांग की थी इस फिल्म के रिलीज होने से पहले उन्हें यह फिल्म दिखाई जाए.

Advertisement
anupam kher
  • January 3, 2019 3:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क: फिल्म द एक्सीटेंडल प्राइम मिनिस्टर के ट्रेलर के बाद इस फिल्म का नया पोस्टर रिलीज हो गया है. इस नए पोस्टर में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की भूमिका निभाने वाल एक्टर अनुपम खेर हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं. हु-बु-हु मनमोहन सिंह का अवतार धारण किए मनमोहन सिंह के ट्रेलर के रिलीज होते ही विवाद शुरु हो गया था.

बताया जा रहा है कि इस फिल्म में कांग्रेस की भूमिका को नगेटिव दिखाया गया है इसी के लिए कांग्रेस पार्टी की तहफ से मांग की गई है कि इस फिल्म को रिलीज करने से पहले इस फिल्म को पहले उन्हें दिखाया जाए. बता दें की यह फिल्म 19 जनवरी 2019 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी.

https://www.instagram.com/p/BsKrtB1Bbhs/

यह  फिल्म मनमोहन सिंह के किरदार पर बनी हैं जिसकी भूमिका एक्टर अनुपम खेर निभा रहे हैं इस  फिल्म में वह मुख्य भूमिका में नजर आएगे. इस फिल्म के  पोस्टर  रिलीज होने से पहले इसका ट्रेलर हुआ था जो की थोड़े ही देर में चर्चा का विषय बन गया.  बताया जा रहा है कि इस फिल्म में कांग्रेस  को काफी नेगेटिव  दिखाया गया है  जिसको लेकर चारो ओर ये फिल्म विवाद का विषय बनी हुई है. 

इससे  पोस्टर के रिलीज से पहले एक्टर अनुपम खेर ने अपने  इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी पोस्ट किया था जिसमें वह एक ऑटो ़ड्राइवर से बातचीत कर रहे हैं. इस वीडियो में अनुपम ने ये जानने की कोशिश की आम आदमी उनकी फिल्म के बारे में क्या सोचता है. 

The Accidental Prime Minister: द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर एक्टर अनुपम खेर के खिलाफ बिहार में मुकदमा दर्ज

The Accidental Prime Minister Star Cast: अनुपम खेर और अक्षय खन्ना की एक्सीडेंटल पीएम में किसने निभाया राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, वाजपेयी, आडवाणी, लालू यादव का रोल

 

https://www.youtube.com/watch?v=whhcgPANczg

 

Tags

Advertisement