Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सुकमा: नक्सली हमले में 25 जवान शहीद, सोशल मीडिया पर लोगों ने पूछा- कहां है 56 का इंच सीना

सुकमा: नक्सली हमले में 25 जवान शहीद, सोशल मीडिया पर लोगों ने पूछा- कहां है 56 का इंच सीना

छत्तीसगढ़ के सुकमा में बड़ा नक्सली हमला हुआ है. इस हमले में अब तक 25 जवान शहीद हो चुके हैं. इस घटना के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर दुख जताया.

Advertisement
  • April 24, 2017 2:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के सुकमा में बड़ा नक्सली हमला हुआ है. इस हमले में अब तक 25 जवान शहीद हो चुके हैं. इस घटना के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर दुख जताया.
 
गृहमंत्री का यह ट्वीट उन्हीं के लिए भारी पड़ गया. सोशल मीडिया पर लोगों ने गृहमंत्री को ट्रोल करते हुए कहा कि अब कहा है 56 इंच का सीना. इस दौरान लोगों ने गृहमंत्री से सवाल किया कि आखिर कब तक जवान शहीद होते रहेंगे, नक्सलियों से आर पार की लड़ाई होनी चाहिए.
 
जबकि सुरपाल सिंह ट्विटर हैंडल ने कहा कि सरकार को अब बातें नहीं मीटिंग नहीं कार्रवाई करने की जरूरत है और अगर कार्रवाई नहीं होती तो इस्तीफा दे दो. जबकि कुछ लोगों ने कहा कि हमारे देश के जवान मर रहे है और नेता लोग केवल दुख व्यक्त करते हो. जबकि कुछ लोगों ने कहा कि बाहर दुश्मनों से बाद में निपटना पहले इन नक्सलियों पर कार्रवाई कीजिए. इसी तरह बहुत सारे ट्विटर यूजरों ने राजनाथ सिंह से बहुत सारे सवाल किए हैं.
 
ट्वीट में आया ऐसा सवाल

Tags

Advertisement