नई दिल्ली: भारत और चीन की आपसी तकरार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. बौद्ध गुरू दलाई लामा के इंडिया विजिट के बाद से तकरार और बढ़ गई है. चीनी मीडिया ने एक बार फिर भारत पर निशाना साधते हुए कहा है कि हिंद महासागर में चीन पर लगाम कसने के लिए विमानवाहक ने निर्माण की प्रक्रिया को तेज करने से ज्यादा ध्यान भारत को अपने अर्थव्यवस्था पर देना चाहिए.
चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने अपने एक लेख में कहा है कि विमान वाहक विकसित करने के लिए नई दिल्ली कुछ ज्यादा बेसब्र है. ऐसे में भारत को विमान बनाने में बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. अखबार ने लिखा है कि हिंद महासागर में चीन के बढ़ते प्रभाव के जवाब में विमान वाहकों के निर्माण प्रक्रिया को कम करने की जरूरत है . क्योंकि ये समय अर्थव्यवस्था पर ध्यान देने का है.
इसके बाद चीनी मीडिया ने बीजिंग द्वारा अरुणाचल प्रदेश के 6 जगहों का नाम बदलने पर भारत की प्रक्रिया को बेतुका करार दिया है. आपको बता दे कि चीन ने इसी महीने अरुणाचल प्रदेश के 6 जगहों का नाम बदल दिया था, जिसपर भारत ने आपत्ति जताते हुए कहा था कि चीन को नाम बदलने का अधिकार नहीं है.
पहले भी सामने आ चुकी है चीन की बौखलाहट
चीनी मीडिया ने ऐसा पहली बार नहीं लिखा. इससे पहले भी वहां की मीडिया भारत को निशाने पर लेता आ रहा है. हाल ही में दलाई लामा के दौरे के दौरान भी चीन ने विरोध जताते हुए कहा था कि भारत अपना तुच्छ खेल जारी रखा तो उसको बहुता नुकसान सहना पड़ सकता है. हालांकि चीन के इस धमकी से भारत पीछे नहीं हटा. दलाई लामा की निर्धारित यात्रा पूरी हुई.