नमक और सिरका लगाकर खा जाउंगा आतंकियों का कलेजा : राष्ट्रपति, फिलीपिंस

पिछले कुछ दिनों से दुनिया भर में आतंकी घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. जिसको देखते हुए फिलीपिंस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतर्ते ने आतंकियों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. फिलिपिंस में एक कार्यक्रम में बोलते हुए दुतर्ते ने कट्टरपंथियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर कट्टरपंथी जिंदा पकडे गए तो वे उन्हें खा भी सकते हैं.

Advertisement
नमक और सिरका लगाकर खा जाउंगा आतंकियों का कलेजा : राष्ट्रपति, फिलीपिंस

Admin

  • April 24, 2017 9:27 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : पिछले कुछ दिनों से दुनिया भर में आतंकी घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. जिसको देखते हुए फिलीपिंस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतर्ते ने आतंकियों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. फिलिपिंस में एक कार्यक्रम में बोलते हुए दुतर्ते ने कट्टरपंथियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर कट्टरपंथी जिंदा पकडे गए तो वे उन्हें खा भी सकते हैं.
 
बोहॉल के सेंट्रल रिजॉर्ट में आतंकी हमले की घटना के बाद भडक़े रॉड्रिगो दुतेर्ते ने यह बयान दिया. फिलीपींस में बढ़ते नशे के कारोबार में लगे माफियाओं को भी रॉड्रिगो दुतेर्ते ऐसी ही धमकियां दे चुके हैं और कई नशा माफियाओं पर गोलियां चलवा चुके हैं.
 
उन्होंने कहा कि अगर आप चाहते है कि मैं जानवर बन जाऊं, तो मैं वो भी सकता हूं. हम सब एक जैसे ही हैं. उन्होंने आंतकियों के चेतावनी देते हुए कहा कि मैं तुम्हें खाने के लिए परोस भी सकता हूं, और तुमसे 50 गुना गिर भी सकता हूं.  
 
बता दें कि दुतर्ते की छवि एक सख्त नेता वाली है, वह पिछले वर्ष गैरकानूनी ड्रग्स, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर ही चुनाव जीते थे. उनके द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में अभी तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. टाइम्स पत्रिका उन्हें दुनिया के 100 प्रभावशाली शख्सियतों में भी शामिल कर चुकी है.

Tags

Advertisement