India vs Australia 4th Test Day 1, Highlights: पहले दिन का खेल समाप्त, चेतेश्वर पुजारा के नाबाद शतक से भारत की स्थिति मजबूत

India vs Australia 4th Test Day 1, Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी में खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल समाप्त होने पर भारत ने 4 विकेट पर 303 रन बना लिए हैं. चेतेश्वर पुजारा 130 और हनुमा विहारी 39 रन बनाकर नाबाद हैं. इसके अलावा मयंक अग्रवाल 77 रन बनाकर आउट हुए.

Advertisement
India vs Australia 4th Test Day 1, Highlights: पहले दिन का खेल समाप्त, चेतेश्वर पुजारा के नाबाद शतक से भारत की स्थिति मजबूत

Aanchal Pandey

  • January 3, 2019 7:50 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

सिडनी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में चार मैचों की सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी में खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल समाप्त होने पर भारत ने 4 विकेट पर 303 रन बना लिए हैं. चेतेश्वर पुजारा 130 और हनुमा विहारी 39 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं. चौथे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया की शुरुआत ठीक नहीं रही और केएल राहुल जल्दी आउट हो गए. उसके बाद मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा ने कंगारू गेंदबाजों का जमकर सामना किया. मयंक अग्रवाल 77 रन बनाकर आउट हुए. मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद विराटा कोहली पुजारा का साथ देने आए लेकिन वह ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 23 बनाकर जोस हेजलवुड की गेंद पर आउट हुए.

वहीं चेतेश्वर पुजारा ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों की एक बार फिर धज्जियां उड़ाईं. चेतेश्वर पुजारा ने सिडनी टेस्ट में अपना शतक पूरा किया. ये उनके करियर का 18वां टेस्ट शतक है. इसके साथ ही पुजारा ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर एक टेस्ट सीरीज में 3 शतक लगाकर सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली हैं. ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में पुजारा औ गावस्कर से ज्यादा शतक सिर्फ विराट कोहली ने लगाए हैं. कोहली ने नाम ऑस्ट्रेलिया में एक  टेस्ट सीरीज में 4 शतक दर्ज हैं. 

जहां तक ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजी का सवाल है तो कंगारू टीम की ओर से जोस हेजलवुड ने 2 भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया. वहीं मिचैल स्टार्क और नाथन लियोन ने 1-1 विकेट लिया. चौथे टेस्ट में टीम इंडिया में दो बदलाव किए गए हैं. रोहित शर्मा के स्थान पर लोकेश राहुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. वहीं ईशांत शर्मा की जगह कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है. साथ ही ऑस्ट्रेलिया टीम में भी दो बदलाव देखने को मिले हैं. मिचेल मार्श और एरन फिंच की जगह मार्नस लैबुशांगे और पीटर हैंड्सकॉम्ब को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.

टीमें इस प्रकार हैं:

भारतीय प्लेइंग इलेवन: लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन: मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, मारनस लैबुशांगे, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रैविस हेड, टिम पेन, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड.

India vs Australia, Live Cricket Score, 4th Test Day 1:

 

Tags

Advertisement