फैजाबाद : टांडा से आए कई मुसलमानों ने स्वीकारा हिंदू धर्म

फैजाबाद में मुस्लिम समाज के कई लोगों ने हिंदू धर्म अपना लिया है. ये सभी अम्बेडकरनगर जिले के रहने वाले मुस्लिम हैं और अब इन्होंने फ़ैज़ाबाद में यज्ञ हवन के बाद हिन्दू धर्म स्वीकार किया है.

Advertisement
फैजाबाद : टांडा से आए कई मुसलमानों ने स्वीकारा हिंदू धर्म

Admin

  • April 24, 2017 9:27 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
फैजाबाद.   फैजाबाद में मुस्लिम समाज के कई लोगों ने हिंदू धर्म अपना लिया है. ये सभी अम्बेडकरनगर जिले के रहने वाले मुस्लिम हैं और अब इन्होंने फ़ैज़ाबाद में यज्ञ हवन के बाद हिन्दू धर्म स्वीकार किया है.
वहीं कुछ लोगों का कहना है कि 25-30 साल पहले ये सभी हिन्दू थे और लोभ और लालच में आकर उस वक़्त इन लोगो ने मुस्लिम धर्म अपना लिया था.
वहीं इन सभी का फैजाबाद में आकर धर्म परिवर्तन के सवाल पर कहना था कि इसके लिए विशेष पूजा-पाठ की व्यवस्था इनके जिले में नहीं थी इसलिए सभी को यहां आना पड़ा.
इस पूरी कवायद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े कैलाश चंद्र भी शामिल थे जिन्होंने फैजाबाद में आर्य समाज के हिमांशु त्रिपाठी से संपर्क साधा और इन सभी मुस्लिमों के धर्म परिवर्तन करने की इच्छा की बात बताई.
कैलाश चंद्र ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि जिन लोगों ने भी धर्म परिवर्तन किया है उनकी सुरक्षा के लिए अंबेडकरनगर के डीएम और एसपी से बात की जाएगी उसके बाद सभी के विकास के लिए काम किया जाएगा.
वहीं सुरेंद्र कुमार ने भी यह भी कहा कि ऐसे कार्यक्रम का मकसद पूरे देश को हिंदू राष्ट्र बनाना है. उन्होंने कहा आने वाले समय में हम इनके परिवारों में शादी-विवाह भी करेंगे.
लेकिन इस बीच खास यह भी दिखी थी कि जिन लोगों ने हिंदू धर्म अपनाया था वह काफी डरे-सहमे थे और मीडिया से भी बातचीत करने में कतरा रहे थे.
आपको बता दें कि अंबेडकरनगर के टांडा नाम की जिस जगह यह लोग आए हैं वह सांप्रदायिक वजहों से काफी संवेदनशील है और हमेशा यहां पर दो समुदायों के बीच तनाव की खबरें आती रहती हैं.
इतने बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन की खबर के बाद पुलिस प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती होगी कि इलाके में किसी तरीके का तनाव न फैलने पाए. 

Tags

Advertisement