मुंबई: आजकल सोशल मीडिया अपनी बात खुलकर रखने का अच्छा साधन बन गया है. अभी हाल ही में मशहूर सिंगर सोनू निगम के अजान पर बयान वाला मामला ठंडा नहीं हुआ था कि अब अब बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक धर्म का वीडियो अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया है.
दरअसल सोमवार को नवाजुद्दीन ने अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए बताया कि उन्होंने डीएनए टेस्ट करवाया है. उसी का एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में नवाजुद्दीन की डीएनए रिपोर्ट का खुलासा हुआ है. रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि नवाजुद्दीन कई धर्मों से मिलकर बने हैं लेकिन वह एक 100 % आर्टिस्ट हैं.
इस वीडियो में नवाजुद्दीन ने रामजस कॉलेज की छात्रा गुलमोहर कौर को कॉपी किया है. गुलमोहर कौर की तरह नवाजुद्दीन भी एक अलग-अलग बोर्ड के जरिए अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं. पहले बोर्ड में वो अपना नाम बता रहे हैं तो दूसरी में उन्होंने बताया कि उन्होंने डीएनए टेस्ट कराया है जिसमें ये बाते पता चली हैं.
अगले कुछ बोर्ड में लिखा है कि वह 16.66% हिन्दू, 16.66% मुस्लिम, 16.66% सिख, 16.66% क्रिस्चन, 16.66% बुद्धिष्ट और 16.66% दुनिया के बाकी बचे धर्म के हैं. उसके बाद अगली बोर्ड में लिखा है कि जब उन्होंने अपनी आत्मा को खोजा तो पाया कि वह 100% एक आर्टिस्ट हैं.
आपको बता दें कि नवाज अपने इस वीडियो से बिना बोले ही बहुत कुछ बोल रहे हैं. उनका यह विडियो धर्म के नाम पर राजनीति और आपसी बहस पर एक जवाब है. इसके अलावा नवाज के फिल्मी करियर की बात करें तो उनकी इस साल 4 फिल्में आने वाली हैं और फिल्म मेकर नंदिता दास की फिल्म ‘मंटो’ की शूटिंग में जी जान से जुटे हैं.