Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रेलवे ने दी नई सौगात, गर्मियों में यात्रियों को मिलेगी राहत

रेलवे ने दी नई सौगात, गर्मियों में यात्रियों को मिलेगी राहत

भारतीय रेलवे समय-समय पर यात्रियों को राहत पहुंचाने के लिए कदम उठा रहा है. इस क्रम में रेलवे ने यात्रियों को गर्मी के मौसम में राहत भरा एक और तोहफा दे दिया है. ताकि गर्मी में भी अधिकतम यात्री रेलवे से यात्रा कर सकें.

Advertisement
  • April 23, 2017 3:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भारतीय रेलवे समय-समय पर यात्रियों को राहत पहुंचाने के लिए कदम उठा रहा है. इस क्रम में रेलवे ने यात्रियों को गर्मी के मौसम में राहत भरा एक और तोहफा दे दिया है. ताकि गर्मी में भी अधिकतम यात्री रेलवे से यात्रा कर सकें.
 
रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबकि वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को अब ‘विकल्प’ योजना के तहत बिना कोई अतिरिक्त किराया लिए राजधानी या शताब्दी जैसी उच्च सेवा सहित दूसरी ट्रेनों से जाने का विकल्प मुहैया करवाया जा रहा है. अधिकारी ने बताया कि एक ही जगह जाने के लिए वैकल्पिक ट्रेन की सुविधा 1 अप्रैल को शुरू की गयी थी. जिसके बाद इसकी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. ये सुविधा 1 अप्रैल, 2017 से पहले बुक करवाए गए ई-टिकट के लिए भी हासिल की जा सकती है.
 
विशेष ट्रेन
इसके साथ ही गर्मी की भीड़-भाड़ को देखते हुए आने वाले हफ्तों में रेलवे कई विशेष ट्रेनों की शुरुआत भी करेगा. वहीं कुछ विशेष ट्रेनें इस महीने से ही शुरू कर दी गई हैं. इसके अलावा यात्रियों की सहुलियत के लिए रेलवे एसी कोचों की संख्या में भी बढ़ोतरी करेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे लंबी दूरी की ट्रेनों में 3 एसी कोचों की संख्या बढ़ाएगा.
 
रेलवे के आंकड़े की मानें तो 1 अप्रैल 2016 से 10 मार्च 2017 के बीच लंबी दूरी के दौरान रेलवे में 3 एसी कोचों में 17 परसेंट यात्रियों ने सफर किया है. वहीं आंकड़े बताते हैं कि पिछले साल के मुकाबले इस साल 3 एसी की मांग बढ़ी है. 

Tags

Advertisement