NASA की रिपोर्ट में खुलासा, खत्म होने वाला है धरती का पानी !

अप्रैल के महीने में ही जलाने वाली गर्मी पड़ रही है. तपती गर्मी में पानी की दो घूंट जिंदा रहने का इकलौता जरिया है.

Advertisement
NASA की रिपोर्ट में खुलासा, खत्म होने वाला है धरती का पानी !

Admin

  • April 23, 2017 2:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: अप्रैल के महीने में ही जलाने वाली गर्मी पड़ रही है. तपती गर्मी में पानी की दो घूंट जिंदा रहने का इकलौता जरिया है. लेकिन जरा सोचिए.. जिंदा रहने का वो जरिया ही खत्म हो जाए तो क्या होगा ? जिंदगी कैसे बचेगी ? जब धरती से पीने का पानी ही खत्म हो जाए तो कैसे जिंदगी कैसे कटेगी ? दरअसल, इस तरह के खतरे की घंटी बज चुकी है क्योंकि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक ऐसी रिपोर्ट जारी की है जिसके मुताबिक धरती पर पानी की अकाल मौत होने वाली है.
 
कल-कल अगर बहता पानी अचानक खत्म हो जाए, धरती के नीचे का पानी सूख जाए यानी पानी की अकाल मौत हो जाए तो क्या होगा ? सरा सोचिए खाट पर बैठकर बुजुर्ग नहा रहा है और नीचे पतीले में गंदा पानी इकट्ठा कर रहा है ताकि नहाने के बाद इसी गंदे पानी से कपड़े साफ कर सके. ये सबसे बुरे हालात है लेकिन इससे भी आने वाले बुरे हालात की आहट का एहसास अब हो गया. अभी तो पानी दिख रहा है तो खाट पर स्नान कर लिया. उसके बाद बचे पानी का भी इस्तेमाल कर लिया लेकिन जरा सोचिए ये भी पानी नहीं हो तो क्या होगा ? 
 
पानी की अकाल मौत की आहट कुछ पुरानी तस्वीरों से भी लगाया जा सकता है. गनीमत है कि कुछ इलाके में न सही लेकिन दूसरे इलाकों में पानी है. लिहाजा, वहां से टैंकर के जरिए  अकाल ग्रस्त गांव तक पानी पहुंचाया जाता है. जरा सोचिए अगर पानी कहीं मिले ही नहीं. तो क्या होगा…? सरकार ऐसे इलाकों में ट्रेन से पानी भेजने का इंतजाम करती है लेकिन जरा सोचिए धरती का पानी ही खत्म हो जाए, पानी की अकाल मौत हो जाए तब क्या होगा ? 
 
नासा की पानी को लेकर ताजा रिसर्च हैरान कर देने वाली है. वीडियो में देखें पूरा शो…

Tags

Advertisement