Rahul Gandhi Loksabha Speech on Rafale Deal: राफेल डील मामला एक बार फिर गर्मा गया है. इस मुद्दे पर राहुल गांधी ने लोकसभा में उठाया है. राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर कहा कि अन्नाद्रमुक के साथी राफेल पर चर्चा नहीं होने दे रहे और वो पीएम नरेंद्र मोदी को बचा रहे हैं. उन्होंने राफेल मामले पर गोवा के मंत्री की बातचीत वाली ऑडियो टेप चलाने की अनुमति मांगी. उनको इस टेप को चलाने की अनुमति नहीं मिली. पढ़े राहुल के लोकसभा में दिए इस भाषण की दस अहम बात.
नई दिल्ली. कांग्रेस ने राफेल मामले को लेकर एक बार फिर भाजपा, केंद्र सरकार और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर पर निशाना साधा है. बुधवार सुबह कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने एक ऑडियो क्लिप जारी किया और दावा किया कि इस ऑडियो में गोवा के मंत्री विश्वजीत राणे ने किसी से बात करते हुए कहा है कि राफेल डील की फाईल मनोहर पर्रिकर के पास थीं. हालांकि मनोहर पर्रिकर और विश्वजीत राणे ने इस क्लिप को झूठा करार दिया है. इसी के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में भी इस मुद्दे को उठाया. उन्होंने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब चाहती है कि वो राफेल जैसे बुनियादी मुद्दों पर जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं? उन्होंने भी लोकसभा में इस क्लिप को पेश करने की मांग की जिसे स्पीकर ने खारिज कर दिया.
पढ़ें लोकसभा में राहुल के इस भाषण की दस बड़ी बातें.