BJP Mission123 : बीजेपी ने अपने मिशन 123 को फिर एक्टिव किया है. 2014 में बीजेपी जिन 123 सीटों पर चुनाव हार गई थी, पार्टी उन पर फोकस करेगी. इसके तहत पीएम नरेंद्र मोदी 100 दिनों में 20 राज्यों का दौरा करेंगे.
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में चुनाव हारने के बाद बीजेपी ने कमर कस ली है. 2019 लोकसभा चुनावों से पहले बीजेपी ने खोई हुई जमीन वापस पाने की तैयारी कर ली है. अगले 100 दिन में पीएम नरेंद्र मोदी 20 राज्यों में 100 रैलियां करेंगे. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी ने ‘मिशन 123’ को फिर से जिंदा किया है. ये 123 वे सीट हैं, जिन पर बीजेपी साल 2014 में जीत नहीं पाई थी. पिछले साल बीजेपी ने इन 123 क्षेत्रों को 25 समूहों में बांटा था और हर नेता को एक समूह की कमान संभालने का काम सौंपा गया था.
इन 100 दिनों में पीएम नरेंद्र मोदी मतदाताओं के समर्थन मांगने के साथ-साथ कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उनमें ‘जोश’ भरेंगे. ज्यादा फोकस पश्चिम बंगाल, असम और उड़ीसा पर होगा. तीनों राज्यों को मिलाकर 77 लोकसभा सीट आती हैं, जिनमें से बीजेपी ने सिर्फ 10 जीती थीं. रिपोर्ट के मुताबिक ‘मिशन 123’ की शुरुआत पिछले हफ्ते से ही शुरू हो गया था. 24 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में नए आईआईटी कैंपस का उद्घाटन किया था.
25 दिसंबर को वे असम पहुंचे, जहां उन्होंने ब्रह्मपुत्र नदी पर बने बोगीबील पुल का उद्घाटन किया. 4 जनवरी पीएम एक बार फिर असम का दौरा करेंगे, जहां बीजेपी ने 14 में से 11 लोकसभा सीट जीतने का लक्ष्य रखा है, जो उसकी मौजूदा जीती हुई सीट से 4 ज्यादा है. 5 जनवरी को पीएम ओडिशा के मयूरभंज में रैली को संबोधित करेंगे. 15 जनवरी को एक बार फिर पीएम राज्य का दौरा कर सकते हैं. पार्टी के एक महासचिव ने कहा कि बीजेपी के 7 विभिन्न फ्रंट्स विभिन्न वर्ग के मतदाताओं के पास जाएंगे. इनमें महिलाएं, अनुसूचित जाति/जनताति और युवा शामिल हैं.
PM Narendra Modi on Loan Waivers: पीएम नरेंद्र मोदी बोले- कर्जमाफी किसानों की समस्या का समाधान नहीं