रेलवे का आने वाला है नया एप, मिलेगी सारी जानकारी

यात्रियों की परेशानियों को दूर करने के लिए जल्द ही भारतीय रेलवे का एक खास एप लॉन्च करने जा रहा है, अगर आप भी रेलवे से सफर करते हैं तो इस एप से आपको कई फायदे होंगे.

Advertisement
रेलवे का आने वाला है नया एप, मिलेगी सारी जानकारी

Admin

  • April 23, 2017 7:38 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : यात्रियों की परेशानियों को दूर करने के लिए जल्द ही भारतीय रेलवे का एक खास एप लॉन्च करने जा रहा है, अगर आप भी रेलवे से सफर करते हैं तो इस एप से आपको कई फायदे होंगे.
 
क्या है इस एप की खासियत
 
इस एप लॉन्चिंग के बाद यात्री इस एप के जरिए सभी तरह की जानकारी, टूर पैकेज और टैक्सी के लिए बुकिंग भी बेहद आसानी से चुटिकयों में कर सकेंगे. इस एप का नाम ‘हिंदरेल’ हो सकता है. इस एप से आप ट्रेन के आगमन, प्रस्थान, देरी, रद्द, प्लेटफॉर्म नंबर, चलने की जानकारी और सीट की उपलब्धता के बारे में जानकारी हासिल की जा सकेगी.
 
इसके अलावा इस ऐप से टैक्सी, पोर्टर सर्विस, रिटायरिंग रूम, होटल, टूर पैकेज, ई-कैटरिंग सेवाओं को भी बुक किया जा सकता है. इन सभी सेवाओं को रेलने सेवा प्रदाताओं के साथ रेवेन्यू मॉडल के तहत उपलब्ध करवाएगा. इस एप के जरिए प्रत्येक वर्ष 100 करोड़ रुपए की आमदनी हो सकती है. गौरतलब है की इससे पहले रेलवे पर ट्रेन परिचालन की सही जानकारी मुहैया नहीं करवाने को लेकर आरोप लगते रहे हैं खासतौर पर उस वक्त जब ट्रेन देरी से चल रही हो.
 
रेलवे बोर्ड के सदस्य (ट्रैफिक) मोहम्मद जमशेद ने भी इस बात को माना है की अभी तक ट्रेन के देरी से चलने पर यात्रियों को सही जानकारी देने में दिक्कत आती रही है लेकिन उन्होंने साथ ही कहा की इस नए एप से यात्रियों की ये सभी परेशानियां खत्म हो जाएंगी. इस एप में यात्रियों को ट्रेन स्टेटस को ट्रैक करने का भी ऑप्शन मिलेगा. बता दें की भारतीय रेलवे का ये खास एप इस साल जून के महीने में लॉन्च होगा.

Tags

Advertisement