Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Dabangg Watch Full HD Hindi Movie Online: ऐसे ऑनलाइन देखें, सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की सुपरहिट फिल्म दबंग

Dabangg Watch Full HD Hindi Movie Online: ऐसे ऑनलाइन देखें, सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की सुपरहिट फिल्म दबंग

Dabangg Watch Full HD Hindi Movie Online: अगर आप भी ऑनलाइन मूवी देखने का शौक रखते हैं. तो आप टोटल बॉलीवुड यूट्यूब चैनल पर आप फ्री में ऑनलाइन फिल्म देख सकते हैं. आज हम बात करेंगे बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सुपरहिट फिल्म दबंग के बारे में जिसे आप टोटल बॉलीवुड यूट्यूब चैनल पर फुल एचडी में फ्री में ऑनलाइन देख सकते हैं.

Advertisement
Dabangg full movie, Watch full Hindi movie online, watch Dabangg online, Dabangg Full Hindi movie, Dabangg full movie Youtube, Youtube, Total Bollywood YouTube Channel, Bollywood, YouTube Channel, Dabangg Watch Full HD Hindi Movie Online, Hindi Movie Online, Salman Khan and Sonakshi Sinha
  • January 2, 2019 1:13 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क मुंबई. फिल्मों देखने का शौक हर किसी को होता है. ऐसे में फिल्म देखने के कई माध्यम भी होते हैं. कोई थियेटर में फिल्में देखना पसंद करता है, तो कोई घर में टीवी पर फिल्में देखने का शौक रखता है. वहीं आज के समय में फ्री में ऑनलाइन मूवी देखने का क्रेज भी दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. आज हम बात करेंगे बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सुपरहिट फिल्म दबंग के बारे में जिसे आप टोटल बॉलीवुड यूट्यूब चैनल पर  फुल एचडी में फ्री में ऑनलाइन देख सकते हैं.

2010 में आयी इस फिल्म का डायेरक्शन अरबाज खान ने किया था. बात करे अगर फिल्म की कहानी के बारें तो इस फिल्म में एक चुलबुल पुलिस इंस्पेक्टर की कहानी को दिखाया गया है. जिसके अपने सौतेले पिता और भाई से ज्यादा नहीं बनती है. दूसरी ओर फिल्म में एक क्षेत्रीय नेता दिखाया है जो नेता होने का साथ-साथ एक गुंडा भी होता है. ऐसे में पुलिस इंस्पेक्टर उस गुंडे के सारे काले कारनामों का पर कारवाई शुरू कर देता, जिसकी बदौलत पुलिस इंस्पेक्टर और नेता के बीच संघर्ष शुरू हो जाता है. फिल्म की कहानी में उत्तर प्रदेश की पृष्ठ भूमि को दिखाया है. साथ ही फिल्म के डायलॉग बेहद अनोखे हैं और कहानी काफी रोचक है.

https://youtu.be/kLMCrGhiRgo

बात करें अगर फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में इस फिल्म में बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान, सोनू शूद, अनुपम खैर, विनोद खन्ना और महेश मांजेरकर शामिल हैं. बता दे कि सोनाक्षी सिन्हा ने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

https://www.instagram.com/p/BnjHKdsHzzD/

https://www.instagram.com/p/BnjIsL_HmAH/

Salman Khan in Kapil Sharma Show: सलमान खान ने कपिल शर्मा के शो में खोला राज, कहा- संजय दत्त के कहने पर नहीं की आजतक शादी

Bhagam Bhag Watch Full HD Hindi Movie Online: ऐसे ऑनलाइन देखें, गोविंदा, अक्षय कुमार और परेश रावल की कॉमेडी फिल्म भागम भाग

 

Tags

Advertisement