Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 100 एपिसोड पूरे होने की खुशी में कपिल ने ‘सुनील ग्रोवर’ को कहा- शुक्रिया

100 एपिसोड पूरे होने की खुशी में कपिल ने ‘सुनील ग्रोवर’ को कहा- शुक्रिया

पूरी दुनिया को हंसाने वाले कपिल शर्मा के शो को 100 एपिसोड पूरे हो गए हैं, इस खास मौके पर एक स्पेशल प्रोमो जारी किया गया है जो आज रात 9 बजे सोनी चैनल पर प्रसारित किया जाएगा.

Advertisement
  • April 23, 2017 5:46 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : पूरी दुनिया को हंसाने वाले कपिल शर्मा के शो को 100 एपिसोड पूरे हो गए हैं, इस खास मौके पर एक स्पेशल प्रोमो जारी किया गया है जो आज रात 9 बजे सोनी चैनल पर प्रसारित किया जाएगा.
 
इस खास मौके पर कपिल शर्मा ने अपनी पूरी टीम, बैकस्टेज और मंच के क्रू मेंबर्स का शुक्रिया अदा किया. इस प्रोमो ने कपिल ने कहा की मैं उन सभी हस्तियों का आभारी हूं जो हमारे शो में आए, साथ ही मैं अपनी पूरी टीम का भी धन्यवाद देना चाहूंगा जो अब मेरे साथ नहीं है.
 
उनकी इस बात से ऐसा माना जा रहा है की उन्होंने ये बात सुनील ग्रोवर, चंदन प्रभाकर और अली असगर के लिए ये बात कही है. गौरतलब है की कुछ समय पहले ऑस्ट्रेलिया से लौटते वक्त फ्लाइट में हुए झगड़े के बाद से सुनील, चंदन और अली ने शो की शूटिंग नहीं की है, हालांकि उनके शो छोड़ने की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन ऐसा कहा जा रहा है की वह लोग जल्द ही अपना नया शो ला सकते हैं.
 
100वां एपिसोड पूरे होने की खुशी में नवजोत सिंह सिद्धू ने टीम को एक करने की बात कहते हुए कहा की ये गुलदस्ता भगवान ने बनाया है, मेरी ये इल्तजा है की भगवान के लिए इस गुलदस्ते को बिखरने मत दो. इस गुलदस्ते को इकट्ठा रखो, ये गुलदस्ता ना तेरा है ना मेरा, ये पूरे हिंदुस्तान का है।
 

Tags

Advertisement