MCD चुनाव 2017: 270 सीटों पर मतदान खत्म, AAP और BJP में काटें की टक्कर

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 270 वार्ड के लिए मतदान खत्म हो चुका है. शाम चार बजे तक 46 फीसदी वोटिंग हुई है. एमसीडी के लिए वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू थी. मतदान की शुरुआत बेहद ही धीमी रही, दोपहर तक महज 24 फीसदी मतदान ही हुआ है और शाम चार बजे तक 46 फीसदी वोटिंग हुई

Advertisement
MCD चुनाव 2017: 270 सीटों पर मतदान खत्म, AAP और BJP में काटें की टक्कर

Admin

  • April 23, 2017 2:45 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 270 वार्ड के लिए मतदान खत्म हो चुका है. शाम चार बजे तक 46 फीसदी वोटिंग हुई है. एमसीडी के लिए वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू थी. मतदान की शुरुआत बेहद ही धीमी रही, दोपहर तक महज 24 फीसदी मतदान ही हुआ है और शाम चार बजे तक 46 फीसदी वोटिंग हुई
 
चुनाव के लिए प्रचार शुक्रवार की शाम को थम गया था. इस चुनाव में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर है. दस साल से एमसीडी पर काबिज बीजेपी और दो साल से दिल्ली सरकार चलाने वाली आप के भाग्य का फैसला आज जनता करेगी. वहीं लगातार हार का सामना करने वाली कांग्रेस ने भी चुनाव में जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. चुनाव के नतीजे 26 अप्रैल को आएंगे.  
 
एमसीडी चुनाव के लिए कुल 13141 पोलिंग स्टेशन हैं जिसमें 799 संवेदनशील और 208 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं. वहीं विधानसभाओं में 68 मॉडल पोलिंग स्टेशन्स बनाये गए हैं.
 
साउथ एमसीडी में कुल 985 उम्मीदवार हैं तो ईस्ट एमसीडी में 548 उम्मीदवार हैं. नॉर्थ एमसीडी से करीब 1004 उम्मीदवार चुनावी मैदान में किस्तम आजमाने उतरे हैं. तीनों एमसीडी में कुल मतदाताओं की संख्या करीब 1 करोड़ 34 लाख 23 हजार 783 हैं. साउथ एमसीडी से 5209897 मतदाता, नॉर्थ एमसीडी से 5008563 और ईस्ट एमसीडी से 3205323 मतदाता हैं. 
 
इस बार मतदाताओं के लिए खास व्यवस्था की गई है. इस बार नए युवा वोटरों को उत्साहित करने के लिए गुलाब के फूल और चॉकलेट्स जैसे गिफ्ट दिए जाएंगे. 18 साल के मतदाताओं की संख्या करीब 25000 है.
 
राज्य चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने दावा किया कि EVM1 का इस्तेमाल हो रहा है, जिसमें गड़बड़ी और छेड़छाड़ की कोई गुंजाइश नहीं है. साथ ही इन्होंने ज्यादा संख्या में दिल्ली की जनता से वोट देने की अपील की है.
 
एलजी अनिल बैजल ने डाला वोट
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने भी ग्रेटर कैलाश मतदान केंद्र जाकर वोट डाला है.
 
केजरीवाल ने किया मतदान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी एमसीडी चुनाव में वोटिंग कर दी है.
 
केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने डाला वोट
केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भी वोट कृष्ण नगर के रतन देवी स्कूल में वोट दे दिया है.

 

Tags

Advertisement