नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 23वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात लायंस के बीच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में सुरेश रैना के अर्धशतक की बदौलत गुजरात ने 4 विकेट से कोलकाता पर जीत दर्ज की. हार के बावजूद कोलकाता के गेंदबाज सुनील नरेन ने बल्लेबाजी में एक खास रिकॉर्ड कायम कर दिग्गज बल्लेबाजों को भी पछाड़ दिया है.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए. जिसके जवाब में गुजरात लायंस ने 18.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 188 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. केकेआर की तरफ से सुनील नरेन ने एक बार फिर कप्तान गौतम गंभीर के साथ ओपनिंग की. ओपनिंग करते हुए नरेन ने धमाकेदार पारी के दम पर टीम को मजबूत शुरुआत प्रदान की. पहले विकेट के लिए दोनों खिलाड़ियों के बीच 45 रनों की साझेदारी की. इनमें से 42 रन सुनील ने बनाए.
आतिशी पारी
गुजरात के खिलाफ अपनी पारी में नरेन ने 17 गेंदों पर शानदार 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 247.06 की स्ट्राइक रेट से 42 रनों की आतिशी पारी खेली. नरेन की इस पारी की खास बात ये रही कि नरेन ने सारे रन बाउंड्री की मदद से ही बनाए. इन 42 रनों के साथ ही नरेन आईपीएल में बिना रन दौड़े सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनकर रिकॉर्ड कायम किया है.
नरेन से पहले ऐसा कारनामा मुंबई इंडियंस से खेलने वाले श्रीलंका के सनथ जयसूर्या के किया था. जयसूर्या ने 2008 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 36 रन बनाए थे. इस पारी में जयसूर्या ने 6 चौके और दो छक्कों की मदद से रन बनाए थे. इससे पहले पंजाब के खिलाफ भी ओपनिंग करते हुए नरने ने सिर्फ 18 गेंदों में 37 रनों की तूफानी पारी खेली थी. इस पारी में नरेन ने 4 चौके और 3 धमाकेदार छक्के लगाए थे.