नई दिल्ली: सेक्स मानव जीवन का एक अहम हिस्सा है. दांपत्य जीवन में सेक्स का महत्वपूर्ण स्थान है. ऐसा सिर्फ हम ही नहीं, बल्कि कई शोधों में इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि आपका सेक्स लाइफ आपके रिलेशन को निर्धारित करता है. मगर अफसोस ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि आपको ऑफिशियली सेक्स के लिए छुट्टी मिले. मगर जरा सोचिये, अगर आपको अपने ऑफिस में एक घंटे का सेक्स ब्रेक मिले, तो आप कैसा फील करेंगे. अगर आप विश्वास नहीं कर रहे हैं, तो इस खबर को जरा गौर से पढ़िये.
दरअसल, आपको जानकर आश्चर्य होगा कि स्वीडन में एक स्थानीय काउंसलर की बॉडी ने ये सुझाव दिया है कि स्वीडन के नागरिकों को एक घंटे का सेक्स ब्रेक मिलना चाहिेए, जिससे वो घर जाकर अपने पार्टनर के साथ सेक्स कर सकें और अपने पर्सनल लाइफ का भी आनंद ले सकें. ऐसा करने के पीछे काउंसल का उद्देश्य है कि इससे लोगों के निजी संबंघ बेहतर होंगे.
मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो नॉर्दर्न टाउन के ओवरटोर्निया में 42 साल के सिटी काउंसलर ने कहा है कि दुनिया में ऐसे कई शोध हुए हैं, जिनमें सेक्स को हेल्दी बताया गया है. इसलिए लोगों को सेक्स के लिए आधिकारिक तौर पर ऑफिसों में छुट्टी लेनी चाहिए, ताकि वे रिफ्रेश होकर काम कर सकें और पर्सनल लाइफ भी इन्जॉए कर सकें.
काउंसल के अनुसार, आज भागदौड़ की जिंदगी में प्रेमी जोड़े या विवाहित दंपति एक-दूसरे को पर्याप्त समय नहीं दे पा रहे हैं. इसलिए शायद उनके रिश्तों खटास आती जा रही हैं. लोगों में तलाक की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है. इसलिए हम उनके रिश्तों को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
मगर उन्होंने इस बात पर भी विशेष जोर दिया कि सेक्स के लिए मिले समय को कर्मचारियों को सेक्स के लिए ही इस्तेमाल करना होगा. कर्मचारियों को ये सुनिश्चित करना होगा कि एक घंटे के सेक्स ब्रेक का इस्तेमाल किसी अन्य काम के लिए न करें. इसके अलावा उन्होंने कहा कि ‘संबंधित मालिकों को कर्मचारियों पर भरोसा करना होगा.
आपको बता दें कि अभी तक इसका प्रस्ताव दिया गया है और कब से इसे लागू किया जाएगा इसकी अभी पूष्टि नहीं की गई है. मगर दोस्तों, याद रहे कि भारत में ऐसा कोई कानून नहीं है. इसके लिए आपको ये देश छोड़ना पड़स सकता है.