महाराष्ट्र में शराब की दुकानों के आगे सुंदर-कांड का पाठ कर रही हैं महिलाएं

महाराष्ट्र के अमरावती शहर में शराब की दूकानों को बंद कराने के लिए महिलाओं ने एक अनोखा तरीका अपनाया है. शहर की शराब दुकानों को बंद कराने के लिए महिलाओं ने शराब दूकान के सामने हनुमान चालीसा एवं सुंदर कांड पाठ पढ़ कर आंदोलन किया. बता दें कि ऐसा कम ही देखने को मिला है कि शराब की दुकानों को बंद करने के लिए महिलाओं ने ऐसे रास्ते अपनाए हो.

Advertisement
महाराष्ट्र में शराब की दुकानों के आगे सुंदर-कांड का पाठ कर रही हैं महिलाएं

Admin

  • April 22, 2017 11:40 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

अमरावती:  महाराष्ट्र के अमरावती शहर में शराब की दूकानों को बंद कराने के लिए महिलाओं ने एक अनोखा तरीका अपनाया है. शहर की शराब दुकानों को बंद कराने के लिए महिलाओं ने शराब दूकान के सामने हनुमान चालीसा एवं सुंदर कांड पाठ पढ़ कर आंदोलन किया. बता दें कि ऐसा कम ही देखने को मिला है कि शराब की दुकानों को बंद करने के लिए महिलाओं ने ऐसे रास्ते अपनाए हो.

बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हाईवे पर शराब की दुकानें बंद होने की वजह से शहर की शराब की दुकानों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. हाईवे से दूर शहर की शराब दुकानों पर भीड़ के कारण आस-पास की महिलाएं एवं नागरिक काफी त्रस्त हैं. यही वजह है कि इन दुकानों को बंद करने के लिए महिलाओं द्वारा यह आंदोलन किया जा रहा है. 
 
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि राष्‍ट्रीय राजमार्गों और स्‍टेट हाईवे से 500 मीटर तक अब शराब की दुकानें नहीं होंगी. इसके बाद से ही हाईवे के 500 मीटर के दायरे में शराब की दुकानों पर प्रतिबंध लगा दिया था.
 

Tags

Advertisement