गौरक्षकों ने 5 लोगों पर किया हमला, 9 साल की बच्ची घायल

गौरक्षकों ने हाल ही में कश्मीर के रैसी जिले में पांच लोगों पर हमला बोल दिया, इस हमलें में एक नौ साल की मासूम बच्ची भी गंभीर रूप से घायल हो गई है.

Advertisement
गौरक्षकों ने 5 लोगों पर किया हमला, 9 साल की बच्ची घायल

Admin

  • April 22, 2017 9:41 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

रैसी : गौरक्षकों ने हाल ही में कश्मीर के रैसी जिले में पांच लोगों पर हमला बोल दिया, इस हमलें में एक नौ साल की मासूम बच्ची भी गंभीर रूप से घायल हो गई है. ये घटना उस वक्त घटित हुई जब एक बंजारा परिवार अपने मवेशियों को लेकर तलवाड़ा इलाके से गुजर रहा था. इन लोगों को जाता हुए देख गौरक्षकों ने पहले तो इन्हें रोका और फिर इनकी पिटाई करने लगे. 

पीड़ित परिवार ने अपने साथ हुए हमले के बारे में बताते हुए कहा की वह लोग हमारी भेड़, बकरी और गाय सभी कुछ ले गए. हमले के बाद तुरंत पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. 9 साल की मासूम बच्ची को कई फ्रैक्चर आए हैं. इस मामले पर पुलिस ने कहा की पांचों आरोपियों की पहचान कर ली गई है और साथ उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. 
 
इस हमले के बाद पीड़ित परिवार का कहना है की वह इस हादसे को कभी नहीं भूल सकेंगे. पीड़ित नसीम बेगम का कहना है की हम लोगों को बेरहमी से मारा गया है, हम जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर वहां से भागे. उन्होंने आगे बताते हुए कहा की उनका दस साल का बच्चा लापता है, वह जिंदा भी है या मर गया इस बात की फिलहाल कोई खबर नहीं है. इतना ही नहीं, वह हम लोगों को मारकर हमारी लाश को नदी में फैंकना चाहते थे.
 
इन लोगों के पास भेड़ और बकरी के अलावा परिवार के पास 16 गाय थीं. बता दें की कश्मीर में कई बंजारे परिवार रहते हैं जो हर साल जम्मू के हिमालय पर्वत से कश्मीर के मैदानी क्षेत्र के बीच यात्रा करते हैं.
 

Tags

Advertisement