Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • How to Make Money: 2019 की शुरूआत में करें ये चमत्कारी टोटके, साल भर धनकुबेर आपकी तिजोरी में रहेंगे बंद

How to Make Money: 2019 की शुरूआत में करें ये चमत्कारी टोटके, साल भर धनकुबेर आपकी तिजोरी में रहेंगे बंद

जीवन में हर किसी की चाहते होती है कि वह इतना धनवान बनें कि अपनी सभी मनोकामनाएं पूरी कर सके. लेकिन कई बार योग्य से योग्य व्यक्ति भी भाग्य की मार के चलते जीवन में कुछ नहीं कर पाता और छोटी मोटी नौकरी से ही अपना भरण पोषण करता है. आज हम आपको कुछ ऐसे टोटके बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाने से आपके जीवन से आर्थिक तंगी दूर हो जाएगी.

Advertisement
Ravivar ke Totke: Diwali 2019 Sunday Remedies Tips to solve financial problems Money making tips lord surya bless you
  • December 31, 2018 9:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. रात दिन मेहनत करके इतना धन तो अर्जित किया जा सकता है कि अपना और अपने परिवार का अच्छी तरह भरण पोषण कर सकें. लेकिन लाखों-करोड़ों की दौलत तो सिर्फ नसीब से ही मिलती है. काफी संख्या में येग्य मेधावी और मेहनती व्यक्ति ऐसे हैं जो जीवनभर छोटी-मोटी नौकरी ही करते रहते हैं, एक छोटा सा मकान बनाने के लिए तक भी उनका सपना पूरा नहीं हो पाता. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टोटके और उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आपको नए साल 2019 में भरपूर धन प्राप्ति होगी.

1. दान करने से धन घटना नहीं बल्कि जितना देते हैं, उससे 10 गुना ईश्वर हमें दे देता है. वहीं बहेड़ा फल के पेड़ की जड़े और पत्ते लाकर रवि -पुष्य के दिन उसकी पूजा करें. जिसके बाद इन्हें लाल कपड़े में बांधकर भंडार, तिजोरी या बोक्स में बंद कर दें. यह टोटका काफी समृद्धिशाली माना जाता है.

2. पुष्य-नक्षत्र के दिन शंखपुष्पी की जड़ घर लाकर, इसे देव- प्रतिमाओं की भांति पूजा करें और तदनन्तर चांदी की डिब्बी में प्रतिष्ठित करके, उस डिब्बी को धन की पेटी, भंडार या तिजोरी में रख दें. यह टोटका लक्ष्मी जी कृपा पाने में अत्यंत समर्थ प्रमाणित होता है.

धन प्राप्ति के लिए दस नमस्कार मंत्र

1. ॐ धनाय नम: 6. नारायण नमो नम:
2. धनाय नमो नम: 7. नारायण नम:
3. लक्ष्मी नम: 8. प्राप्ताय नम:
4. लक्ष्मी नमो नम: 9. प्राप्ताय नमो नम:
5. लक्ष्मी नारायण नम: 10. लक्ष्मी नारायण नमो नम:

धन प्राप्ति के लिए असरदार तावीज
नीचे चार आसान यंत्र दिए जा रहे हैं. इनमें से किसी भी एक को कागज पर स्याही से अथवा भोजपत्र पर अष्टगंध से अंकित करके धूप-दीप से पूजा करें. चांदी के तावीज में यंत्र रखकर मातेश्वरी का ध्यान करते हुए इसे गले में धारण करें और ऊपर दिए गए किसी भी मंत्र का नियम से स्तवन भी करते रहें.

Marriage Totke for Early Wedding: शादी के लिए हैं परेशान तो अपनाएं ये चमत्कारी टोटके, महीने भर के अंदर पक्का हो जाएगा रिश्ता

Kismat Chamkane ke Upay: रूठी किस्मत को जगाने में असरदार हैं ये उपाय, दूर होंगे संकट, छप्पड़ फाड़ कर बरसेगा धन

Tags

Advertisement