आतंकी हमले को लेकर अलर्ट पर यूपी, मदरसों और मस्जिदों पर बढ़ी निगरानी

यूपी पुलिस ने पश्चिमी यूपी के करीब 2,000 मदरसों और मस्जिदों पर निगरानी बढ़ा दी है. ऐसा पुलिस ने यूपी में आईएस के छाए की खबरों के कारण किया है. बता दें कि कथित आतंकी साजिश में शामिल होने के शक में 6 राज्यों की पुलिस ने कुछ मुस्लिम युवकों को हिरासत में लिया था. बताया जा रहा है कि उन पांचों पर आतंकी साजिश रचकर दिल्ली और यूपी को निशाना बनाने का आरोप था.

Advertisement
आतंकी हमले को लेकर अलर्ट पर यूपी, मदरसों और मस्जिदों पर बढ़ी निगरानी

Admin

  • April 22, 2017 5:54 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : यूपी पुलिस ने पश्चिमी यूपी के करीब 2,000 मदरसों और मस्जिदों पर निगरानी बढ़ा दी है. ऐसा पुलिस ने यूपी में आईएस के छाए की खबरों के कारण किया है. बता दें कि कथित आतंकी साजिश में शामिल होने के शक में 6 राज्यों की पुलिस ने कुछ मुस्लिम युवकों को हिरासत में लिया था. बताया जा रहा है कि उन पांचों पर आतंकी साजिश रचकर दिल्ली और यूपी को निशाना बनाने का आरोप था.
 
एक अंग्रेजी अखबार की खबर के अनुसार जिन लोगों को पकड़ा गया वे सभी अलग-अलग मदरसों में पढ़ाई कर रहे थे. यूपी पुलिस ने उनमें से चार को तो पूछताछ के बाद शुक्रवार (21 अप्रैल) को छोड़ दिया गया और सिर्फ एक को गिरफ्तार किया गया. जिस शख्स को गिरफ्तार किया गया है उसका नाम मोहम्मद फैजान है. वह वहां की एक मस्जिद का इमाम है.
 
इस मामले में बिजनौर के पुलिस अधीक्षक अजय सहनी ने बताया कि पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां बिजनौर और इसके आसपास के इलाकों में धार्मिक संस्थानों पर कड़ी नजर रखेगी. अल्पसंख्यक विभाग के डेटा के अनुसार इस इलाके में करीब 500 मदरसे हैं जिनमें 15 डिग्री लेवल के हैं और 55 हाई स्कूल लेवल के हैं. इलाके के 1,500 मस्जिदों पर पुलिस नजर रख रही है. 
 
बता दें कि जिन लोगों को यूपी ATS ने पकड़ा था उनको बाद में छोड़ दिया. उनके माता-पिता को भी बुलाया गया था. सबको चेतावनी दी गई थी. दावा किया गया था कि उनके पास से आईएस का साहित्य भी मिला था. फिलहाल उनको छोड़ तो दिया गया है लेकिन अगले छह महीने तक उनपर कड़ी नजर रखी जाएगी. ये गिरफ्तारियां बिजनौर, महाराष्ट्र के मुंब्रा, पंजाब के जालंधर और बिहार के पूर्वी चंपारण से हुई थीं.

Tags

Advertisement